qarant news कटनी । शनिवार को बहोरीबंद विकासखंड के ग्राम अमाड़ी (बाकल) में एक सड़क दुर्घटना की जानकारी प्राप्त हुई। जानकारी प्राप्त होते ही एसडीएम बहोरीबंद रोहित सिसोनिया द्वारा राजस्व और पुलिस के अमले को तत्परता से स्पॉट पर पहुंचने के निर्देश दिए गए। एसडीएम द्वारा स्वयं भी स्पॉट विजिट किया गया।
एसडीएम श्री सिसोनिया ने बताया कि, अमाड़ी चरगवां रोड़ पर ट्रक यूपी 21 सीएच 2351 के पलटने की जानकारी प्राप्त हुई थी। ट्रक में गौवंश (बैल) का परिवहन किया जा रहा था। ट्रक के पलटने पर मौके पर 30 गौवंश की मृत्यु हो गई। करीब 10 गौवंश घायल अवस्था में पाए गए हैं। मौके पर 30 गौवंश का अंतिम संस्कार किया गया। घायल गौवंश का उपचार कराकर उन्हें गौशाला रामपाटन भेजा गया है। एसडीओपी स्लीमनाबाद पीके सारस्वत ने बताया कि इस घटना में मौके पर ट्रक का ड्रायवर उपस्थित नहीं मिला। चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ