Ticker

6/recent/ticker-posts

उमरिया - आधी रात जब कुएं के भीतर से गूंजी बाघ की दहाड़... फिर क्या हुआ..।

 

आपकी ख़बर



उमरिया/अरुण कुमार त्रिपाठी :-बाँधवंगढ़ टाइगर रिजर्व अंतर्गत बफर इलाके के ग्राम पतौर में बीते शुक्रवार की रात 10 बजे एक वयस्क बाघ गांव के ही पांडु बैगा के घर के भीतर स्थित बाड़ी में मौजूद कुएं में गिर गया,जानकारी के बाद परिक्षेत्राधिकारी अम्बरीष पांडेय रेस्क्यू दल के साथ मौके पर पंहुचे और छह घंटे की मशक्कत के बाद सुबह चार बजे बाघ को रेस्क्यू कर कुएं से बाहर निकाला गया रेस्क्यू दल में टाइगर प्रोटेक्शन फ़ोर्स के अलावा पार्क के ईडीसी श्रमिक शामिल रहे कुएं से बाहर निकालने के दौरान बाघ को ट्रेंकोलाइज कर बेहोश कर दिया गया था बाद में होश आने पर उसे सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया गया है।पार्क प्रबंधन के इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर केंद्रीय वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट करते हुए बधाई दी है।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ