Ticker

6/recent/ticker-posts

कटनी- आबकारी विभाग ने 1 लाख 48 हज़ार रुपए की अवैध शराब जब्त की।

 


QARANT NEWS::हीरा विश्वकर्मा::- कटनी जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन विक्रय निर्माण रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कलेक्टर  प्रियंक मिश्रा के आदेशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में आबकारी वृत्त बहोरीबन्द तथा बडवारा द्वारा ग्राम साडा, बरही, पटना, बिचपुरा, जाजागढ, बहिरघटा तथा ग्राम चपहनी में आबकारी उडनदस्ता की संयुक्त ए तथा बी टीम सहायक जिला आबकारी अधिकारी  जी पी केवट तथा श्रीमति ममता अहिरवार के नेतृत्व में कुल जप्ती 15.5  लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा, 12 पाव देशी प्लेन मदिरा एवं 2905 किलोग्राम महुआ लाहन के कुल 14 न्यायालयीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं च के पंजीबद्ध किये गये। मौके पर महुआ लाहन का सैंपल लिया जाकर नष्ट किया गया। जप्त की गई मदिरा एवं लहान की अनुमानित राशि लगभग 148535/-रूपये है। उपरोक्त कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक  नरेन्द्र कुमार,  अभिषेक सिंह बघेल, सुश्री मोना दुबे  एस.डी. सिंह आबकारी आरक्षक  रामसिंह,  धरमू काछी,  कैलाशनाथ नामदेव,  राजेश गौटिया,  देवेन्द्र प्यासी एवं सी.पी.त्रिपाठी उपस्थित रहे ।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ