कटनी :: हीरा विश्वकर्मा :: एनकेजे पुलिस थाना क्षेत्र समीप एक मकान में काम कर रहे एक मजदूर की करंट लगने से बुरी तरह से झुलस गया जिसका पड़ोसियों ने मोबाइल पर लाइव वीडियो बना सोसल मीडया में वरायल कर दिया आप खुद देख सकते है की किस तरह मजदूर करंट लगाने और आग में झुलस रहा है।
करंट से झुलस रहे युवक को एनकेजे के स्थानीय लोगो ने तुरंत ही डंडे की सहायता से तार की जंजाल से निकला और उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घायल मजदूर जिसका नाम राजू सिंह उम्र 40 वर्ष बड़वारा थाना क्षेत्र के सर्रा गांव का निवासी है। स्थानी निवासी ने बताया कि एक मकान में सेंट्रिंग का काम चल रहा था, उसी दौरान मकान के ऊपर निकली 11 केव्ही की विधुत लाइन के तार के संपर्क में आने से मजदूर राजू सिंह बुरी तरह झुलस गया जिसका पड़ोसियों ने लाइव वीडियो बना सोसल मीडिया में वरायल कर दिया। इस घटना के बाद से एनकेजे क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।परिजनों ने ठेकेदार और मकान मालिक के खिलाफ बिना सुरक्षात्मक उपाय किए जोखिम भरा काम कराने का आरोप लगाया है। वही मकान मालिक मदन कालवे का कहना है कि उसने कई बार एमपीईबी में इसकी शिकायत कर चुके है लेकिन अधिकारियों ने उसके घर के ऊपर से गुजर रही 11 केव्ही के वरायल को नही हटवाया और आज यह हादसा हो गया... बहरहाल एनकेजे थाना की पुलिस ने इस मामले की जांच कर रही है।
0 टिप्पणियाँ