Ticker

6/recent/ticker-posts

एक ही रात में तेंदुए ने कहा किया 12 बकरियों का शिकार।

 

उमरिया::अरूण कुमार त्रिपाठी::- जंगल में पानी की कमी के कारण जंगली जानवर बाहर निकल रहे हैं। पानी व खाने की तलाश में जंगली जानवर खास तौर से तेंदुआ आबादी की ओर आ रहे हैं। जिसके चलते तेंदुआ व इंसानों में संघर्ष भी हो रहा है। 

बीती रात उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली वन परिक्षेत्र अंतर्गत बनौदा बीट अन्तगर्त ग्राम बन्नुदा निवासी 50 वर्षीय ग्रामीण सूरजभान पिता बलदेव सिंह के घर की छप्पड़ तोड़कर तेंदुए ने 12 बकरियों का शिकार कर लिया,रोजमर्रा की मेहनत मजदूरी करके सूरजभान चैन की नींद सो रहे थे गनीमत यह रही कि तेंदुए ने जिस छप्पड़ को तोड़ वह अंदर कूदा वहाँ बकरियां बंधीं हुई थी नही तो तेंदुए ने सूरजभान के पूरे परिवार को मौत के घाट उतार देता,वही मौके पर पहुँचे वन अमले ने मुआवजा  देने की बात कह कर अपनी सारी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लिया।

पाली परिक्षेत्र में तेंदुए से जुड़ी खबरें लागातर सुर्खियां बटोरती है कभी तेंदुआ जंगली संघर्ष में मारा जाता है तो कभी शिकारियों के मकड़जाल में मारा जाता है या रहवासी ईलाके में तेंदुआ घुसकर पालतू पशुओं का शिकार करता है।पर खाना पूर्ति से इधर वनविभाग को कोई ऐसी गुत्थी नही सूझती है जिससे रहवासियों और तेंदुए के बीच होने वाले इस द्वंद को रोका जा सके।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ