Qarant news :: हीरा विश्वकर्मा::- कटनी जिले कावस जी वॉर्ड पार्षद राजेश जाटव ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत चिन्हित पात्रता श्रेणी की जानकारी उपलब्धता कराने के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी को एक लेटर लिख मांग की है कि जिले के बीपीएल राशन कार्ड के अतिरिक्त अन्य पात्र श्रेणी के सम्मिलित हितग्राही को भी खाद्यान्न पात्रता पर्ची का लाभ प्राप्त हो और बीपीएल राशन कार्डों में बहुत से सदस्यो के आईडी और बहुत से राशन से कार्डो की आईडी ही डिलीट कर दी गई है जिसको तत्काल अभिलंब चालू करवाया जाने की मांग करते हुए यह भी कहा है कि चौबीस श्रेणी जैसे पंजीकृत चालक परिचालक प्रतिरक्षा समझौता,बंद पड़ी मिलो में पूव नियोजित श्रमिक,बुनकर एवं शिल्पी पीपीएल कार्ड धारक,बीड़ी श्रमिक,भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल कार्ड धारक,मछुआरों कार्ड धारक,मंद बुद्धि बहुविक्लांक के व्यक्ति,रेल्वे में पंजीकृत कुली,बृद्धा आश्रम,विमुक्त जाति के परिवार, शहरी घरेलु काम काजी महिला कार्ड धारक,साइकिल रिक्सा एवं हाथ ठेला कार्ड धारक,सामाजिक सुरक्षा पेन्शनर योजना के पेंशनर्स, हममाल एवं तुलावटी योजना कार्ड कार्ड धारक,हॉकर फेरीवाला कार्ड धारक इन लोगो को भी योजनाओं पूरा लाभ मिल सके जिसकी मांग मांग की गई है।
0 टिप्पणियाँ