QARANT NEWS::अरूण कुमार त्रिपाठी::-उमरिया जिले का विश्वप्रसिद्ध बाँधवंगढ़ टाइगर रिजर्व दुनिया के टॉप 25 नेशनल पार्कों में शामिल हो गया है टाइगर रिज़र्व से जुड़े वन्यजीव प्रेमियों के लिए यह बहुत ही खुशी की बात है,दुनिया भर में प्रतिष्ठित ट्रेवल एजेंसी ट्रिप एडवाइज ने पर्यटकों सर्वे की एक सूची जारी करके प्रकृति सौंदर्य 3वाम पर्यटकों के अनुभव के आधार पर दुनिया भर के 25 चुनिंदा नेशनल पार्कों की रेटिंग जारी की है जिसमे मध्यप्रदेश से एकमात्र टाइगर रिजर्व बाँधवंगढ़ को शामिल किया गया है टॉप रेटिंग में बाँधवंगढ़ 13 वें नंबर पर शामिल है वहीं देशव्यापी क्रम में उत्तराखंड राज्य का जिम कॉर्बेट भी इस सूची में शामिल है,ट्रेवल कंपनी द्वारा बाँधवंगढ़ टाइगर रिजर्व में भौगोलिक खासियत से लेकर जैव विविधता मुख्य आकर्षण के केंद्रों का जिक्र किया गया है बता दें 1536 वर्ग किमी के दायरे में फैले बाँधवंगढ़ टाइगर रिजर्व में वर्ष 2018 की गणना में 126 बाघ पॉये गए थे बायसन,जंगली हाथी,सांभर,नीलगाय,तेंदुहा,हिरण,सहित 22 दुर्लभ स्तनधारी जीव यहां मौजूद हैं जो देशी विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं।
0 टिप्पणियाँ