उमरिया QARANT NEWS::अरूण कुमार त्रिपाठी::-बाँधवंगढ़ टाइगर रिजर्व में रविवार को गिद्ध गणना हुई प्रारंभ,पार्क क्षेत्र के 30 रहवासों में वनकर्मियों ने वलेंटियरों के साथ गिद्धों की गणना कार्य मे लिया हिस्सा।200 गिद्धों के होने का अनुमान प्रदेश सरकार जारी करेगी आकड़े। विश्वविख्यात बाँधवंगढ़ टाइगर रिजर्व में रविवार को सुबह 6 बजे से अखिल भारतीय गिद्ध गणना के तहत गिद्ध के आवास वाले इलाके में गिद्धों का गणना का कार्य शुरू किया गया गिद्ध गणना में पार्क के वन कर्मियों अधिकारियों के साथ वन्य जीव प्रेमियों और वालेंटियरों ने भी हिस्सा लिया है,पार्क प्रबंधन द्वारा गिद्धों के रहवास वाले इलाकों का पूर्व से ही चयन कर लिया गया था और निर्धारित समय पर एक साथ गिद्ध गणना का कार्य आरंभ किया गया जो 8 से नौ बजे तक समाप्त हुआ।
गिद्धों के सरंक्षण की दिशा में भारत सरकार के केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर गिद्धों की गणना का कार्य कराया जाता है जंगलों के सफाईकर्मी के रूप में जाने जाने वाले गिद्धों की संख्या में लगातार कमी के कारण सरकार इनके सरंक्षण और संवर्धन की कवायत में जुटी है बाँधवंगढ़ में गिद्धों की आधा दर्जन प्रजाति पाई जाती हैं वर्ष 2020 की गणना में यहां 144 गिद्ध पॉये गए थे और इस बार यहां गिद्धों की संख्या 200 के पार होने की उम्मीद जताई जा रही है।
बाँधवंगढ़ टाइगर रिजर्व में गिद्ध गणना के दौरान पॉये गए गिद्धों की संख्या का डाटा प्रदेश के वन महकमे को भेजा जाएगा जहां से उनके आकड़े एक साथ प्रकाशित किये जायेंगे बाँधवंगढ़ के बेहतर हैबिटेट में वन्य जीवों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है उम्मीद जताई जा रही है कि गिद्धों के गणना के आंकड़े भी बढ़कर सामने आएंगे।
0 टिप्पणियाँ