उमरिया - लगातार 6 वी बार पुष्पराज सिंह अध्यक्ष निर्वाचित।
उमरिया:: अरूण कुमार त्रिपाठी:: जिला अधिवक्ता संघ के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में अध्यक्ष पद पर पुष्पराज सिंह निर्वाचित घोषित किये गए हैं उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रामचरित मिश्रा को 22 मतों से पराजित किया । उपाध्यक्ष पद पर राकेश गुप्ता 146 वोटों पाकर विजयी हुए । देर शाम परिणाम की अधीकृत घोषणा होते ही उम्मीदवारों के समर्थक खुशी से झूम उठे और जीत का जश्न मनाया । पटाखे फोड़कर मिठाइयां भी बांटी साथ ही अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए पुष्पराज सिंह रैली के रूप में ढोल - ताशों के साथ जश्न मनाया निर्वाचन अधिकारी राजकुमार यादव एवं सहायक चुनाव अधिकारी दिनेश रजक द्वारा चुनाव संपन्न कराया गया
किसको मिले कितने वोट
अध्यक्ष पद
पुष्पराज सिंह - 143
रामचरित मिश्रा - 121
मुनीम पटेल - 32
उपाध्यक्ष पद
राकेश गुप्ता - 146
दिनेश अग्रवाल - 64
सुखबदन महोबिया - 46
जयदीप नापित - 45
सचिव पद
विजय राय - 90
नागेंद्र प्रताप सिंह - 82
अजय मिश्रा - 68
शिवरतन सेन - 55
कोषाध्यक्ष पद
मनोज तिवारी - 93
अभिषेख खट्टर - 120
रामलखन विश्वकर्मा - 84
ग्रंथपाल पद
लालमणी यादव - 191
कौशलेंद्र सिंह राणा - 103
रवि चुने गए निर्विरोध
सहसचिव रवि वर्मा निर्विरोध चुने गए । जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव के लिए मंगलवार सुबह 10 :30 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू की गई । मतदान को लेकर अधिवक्ताओं में भी खासा उत्साह था । मतदान प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही अधिवक्ता मतदान के लिए पहुंचने लगे लगे थे । शाम 4:30 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चली । उसके बाद मतों की गिनती का काम शुरू हुआ । जैसे जैसे परिणाम आते रहे वैसे वैसे निर्वाचित पदाधिकारियों के सहयोगियों ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया
0 टिप्पणियाँ