Ticker

6/recent/ticker-posts

नौकरी दो या डिग्री वापस लो अभियान के तहत केन्द्र सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में महाघेराव।

 


कटनी::विकास बर्मन के साथ हीरा विश्वकर्मा::- नौकरी दो या डिग्री वापस लो अभियान के तहत केन्द्र सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में  एनएसयूआई और कांग्रेसियों ने किया महाघेराव । कटनी के कचहरी चौक में हज़ारों एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया । विरोध प्रदर्शन में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन, प्रदेश अध्यक्ष विधायक विपिन वानखेड़े और प्रदेश प्रभारी नितिन गौड़ के नेतृत्व में किया गया। प्रदर्शनकारी के ऊपर पुलिस ने वाटर कैनन से पानी भी छोड़ा और गिरफ्तारी की गई।


एनएसयूआई के प्रभारी मप्र नितिश गौड़ ने बताया कि केंद्र में बैठी बीजेपी की केंद्र सरकार ने वादा किया था कि वे देश के हर बेरोजगार को उसकी डिग्री के अनुसार रोजगार दिया जाएगा लेकिन ऐसा नही हुआ और कई करोड़ो बेरोजगार नोकरी की तलाश करते करते अंडर एज हो गए और उनकी डिग्री रखी कि रखी रह गई... केंद्र सरकार की युवाओं को रोज़गार देने की वादाखिलाफ़ी के विरोध में “नौकरी दो या डिग्री वापस” लो की राष्ट्र्व्यापि मुहीम के अंतर्गत कटनी एसडीएम कार्यालय का महाघेराव और इस आंदोलन की शुरुआत कटनी जिले से हुई है।


एनएसयूआई प्रभारी मप्र नितिश गौड़ ने यह भी आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस ने जबरन उनपर वाटर कैनन छोड़ कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी को घसीटा गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष विधायक विपिन वानखेड़े के अंगूठे में चोट आई है और एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष दिव्यंशू मिश्रा अंशू को भी इस दौरान चोटे आई है।


इस राष्ट्र्व्यापि प्रर्दशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन प्रदेश अध्यक्ष व विधायक विपिन वानखेड़े प्रभारी मप्र नितिश गौड़ के नेत्रत्व में किया गया जिसमें कटनी जिले के राष्ट्रीय समन्वयक व ज़िलाध्यक्ष दिव्यंशू मिश्रा अंशू व समस्त कोंग्रेसजन एनएसयूआइ के समस्त पदाधिकारी,कार्यकरताओं सहित समस्त छात्र मुहीम में शामिल हुई सभी कटनी के गणेश चौक से रैली निकाल एसडीएम कार्यालय पहुँच महाघेराव किया। 

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ