QARAN NEWS::अरूण कुमार त्रिपाठी::- उमरिया::- बजट वास्तव में राष्ट्र के विकास का आधार स्तंभ होता है,बजट में पारित प्रस्ताव और आर्थिक कार्य योजना के आधार पर जमीनी स्तर पर कार्यों का विभाजन और क्रियान्वयन होता है,केंद्रीय बजट 2020-21 वास्तव में अपने आप में एक अनूठा बजट है,देश में पहली बार पेपरलेस बजट प्रस्तुत किया गया,बजट में मुख्य रूप से आत्मनिर्भर भारत का रोड मैप भी दिखाई दे रहा है,उक्त उद्गार भारतीय जनता पार्टी द्वारा गुरुवार को जिला मुख्यालय उमरिया स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बजट से होने वाले आमजन को लाभ के विषय मे भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मति सुमित्रा महाजन ने मौजूद पत्रकारों,मीडियाकर्मियों और पार्टी पदाधिकारियों के बीच व्यक्त किये आयोजन की अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष दिलीप पांडेय ने की इस दौरान जिला सह मीडिया प्रभारी राहुल सिंह भी मौजूद रहे,पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि केंद्रीय बजट 2020-21 के बजट में छह आधार स्तंभ है, जिनमें स्वास्थ्य और कल्याण, भौतिक और वित्तीय पूंजी की संरचना, आकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास, मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना, नवप्रवर्तन और अनुसंधान विकास एवं न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन जैसी सोच को प्रदर्शित करता है इस दौरान आयोजन को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का इस बजट के लिए और बजट में मध्य प्रदेश का सशक्त स्थान होने के लिए भाजपा जिला उमरिया की ओर से हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया हैl
0 टिप्पणियाँ