कटनी::विकास बर्मन के साथ हीरा विश्वकर्मा। शहर के मुख्य बाजार की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए एसपी मयंक अवस्थी के निर्देश पर रोजाना शाम को कोतवाली के अधिकारी कर्मचारी पैदल भ्रमण पर निकल रहे हैं। सोमवार को कोतवाली थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा के साथ बल ने शहर का पैदल मार्च किया और सड़क पर वाहन पार्क करने वालों के वाहन हटवाए तो ठेले और सड़क पर समान रख कर बेचने वालों को भी निर्धारित स्थान तक ही सामान रख कर बेचने की हिदायत दी। कोतवाली तिराहे से पुलिस बल गांधी द्वार, झंडा बाजार, सुभाष चौक, मुख्य मार्ग होते हुए स्टेशन चौराहा पहुंचा , जहां से वापस मुख्य मार्ग, सुभाष चौक होते हुए साधु राम हाई स्कूल के पास से अस्पताल रोड का यातायात भी दुरुस्त कराया गया। थाना प्रभारी विश्वकर्मा ने बताया कि मुख्य बाजारों में शाम के समय भीड़ होती है और उस समय लोगों को परेशानी न हो इसको लेकर पैदल मार्च कर व्यवस्था सुधारने रोजाना अभियान चलाया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ