QARANT NEWS::उमरिया से अंजनी राय की रिपोर्ट::-उमरिया के विश्वविख्यात बाँधवंगढ़ टाइगर रिज़र्व के पनपथा बफर परिक्षेत्र के जाजागढ़ के कक्ष क्रमांक RF 395 में भदार नदी के किनारे एक चार वर्षीय बाघिन का शव पार्क के गश्ती दल को सुबह मिला बाघिन का शव अत्यंत क्षतविक्षत था जिसकी जानकारी गश्ती दल में उच्च अधिकारियों को प्रदान की जिसके बाद क्षेत्र संचालक सहित अन्य अधिकारी डॉग स्कॉयड और फोरेंसिक दल के साथ मौके पर पंहुचे और बाघिन के मौत के कारणों की विवेचना शुरू कर दी गई पार्क प्रबंधन ने दावा किया है कि बीती रात बांघों के बीच संघर्ष की आवाजें ग्रामीणों ने सुनी थी जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि बाघिन की मौत किसी बाघ से लड़ाई के कारण हुई है मृत बाघिन का क्षत विक्षत शव देखने से भी यही प्रतीत होता है बहरहाल पार्क प्रबंधन के अधिकारियों ने एनटीसीए से नियुक्त सदस्य की मौजूदगी में बाघिन का पीएम कराकर अंतिम संस्कार कर दिया है।
0 टिप्पणियाँ