QARANT NEWS:: अंजनी राय की रिपोर्ट::- स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत आदिवासी बाहुल्य उमरिया जिले में खैरागढ़ संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के छात्र नगर के मुख्य मार्गों एवं चौराहों में कर रहे जिले के धार्मिक ऐतिहासिक स्थलों की चित्रकारी नगर को साफ सुंदर स्वच्छ बनाने की जारी है मुहिम।
आदिवासी बाहुल्य उमरिया जिले अंतर्गत नगर को उमरिया स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत अव्वल स्थान दिलाने नगर पालिका प्रबंधन एवं जिला प्रशासन द्वारा विविध गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है,नगर को सुंदर एवं आगंतुक के लिए आकर्षक बनाने के लिए खैरागढ़ कला एवं संगीत महाविद्यालय के छात्र नगर के मुख्य मार्गों एवं चौराहों में आकर्षक चित्रकारी उकेर रहे हैं उमरिया जिले की प्रमुख पहचान,धार्मिक आस्था के केंद्र आदि का शासकीय भवनों की दीवालों एवं मुख्य मार्गों में चित्रण किया जा रहा है।
उमरिया को साफ सुंदर स्वच्छ बनाने के लिए लिए जहां संस्थागत स्तर पर गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है वहीं नगर के गणमान्य नागरिक सामाजिक कार्यकर्ता भी इस मुहिम में बढचढकर हिस्सा ले रहे हैं साथ ही नगर में स्वच्छता को प्रेरित करने वाले नुक्कड़ नाटक चित्रकला भी आयोजित कराई जा रही है।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में उमरिया जिले को पब्लिक फीड बैक में बीते माह संभाग में प्रथम स्थान मिला था जिसको लेकर यहां के प्रशासनिक महकमे में आगामी सर्वेक्षण के उम्दा नतीजों को लेकर उत्साह बना हुआ है और यही वजह भी है कि नगर में अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में उमरिया को बेहतर स्थान दिलाने में जुटे हुए हैं।
0 टिप्पणियाँ