QARANT NEWS::हीरा विश्वकर्मा::- देश में लगातार तेज़ी से बढ़ती पेट्रोल,डीज़ल,घरेलू गैस के दामों में हो रही मूल्य वृद्धि के विरोध में मप्र कोंग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ के नेत्रत्व में संपूर्ण प्रदेश बंद के आवाहन को बुलंद करते हुए एनएसयूआइ ज़िलाध्यक्ष दिव्यंशू मिश्रा अंशू के नेत्रत्व में बड़ी संख्या में एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्य रेल्वे स्टेशन पर दोपहर 3 बजे केवड़िया रीवा एक्षप्रेस्स ट्रेन को लगभग 30 मिनट तक रोका।दिव्यंशू मिश्रा अंशू ने जानकारी देते हुए बताया की केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लगातार जनता की कमर तोड़ने के उद्देश्य से पेट्रोल,डीज़ल,घरेलू गैस मूल्य वृद्धि की जा रही हे,अच्छे दिनो का वादा अब केवल जुमला साबित हो रहा हे।मोदी सरकार द्वारा अपने उद्योगपति मित्रों के हाथों देश गिरबी रखा जा रहा है,जिसका काँग्रेस एनएसयूआइ पुरज़ोर विरोध करती हे।आज रेल रोको आंदोलन के माध्यम से हमने केंद्र सरकार को चेतावनी दी हे की नींद से जागो और जनता को सस्ता डीज़ल पेट्रोल और घरेलू गैस उपलब्ध कराओ नहीं तो जनता के हक़ में लड़ाई निरंतर जारी रहेगी।रेल रोको आंदोलन के दौरान कार्यकर्ताओं को रेल्वे ट्रैक से हटाने में पुलिस को भारी मशक़्क़त करनी पड़ी।लगभग 30 मिनट तक कार्यकर्ताओं ने केवडिया रिवा एक्सप्रेस ट्रेन को रोका तत्पश्चात कर्ताकताओं को पुलिस ने बलपूर्वक उठाकर गिरफ़्तार कर RPF थाने ले ज़ाया गया।जाह पुलिस ने रेल्वे अधिनियम के तहत कार्यकताओं पर कार्यवाही की।रेल रोको आंदोलन में मुख्य रूप से यंका महसचिव रौनक़ खंडेलवाल,महसचिव आदित्य कटारें,मुड़वारा अध्यक्ष शुभम मिश्रा,तिलक कालेज अध्यक्ष अजय खतीक,व.गढ़अध्यक्ष रिशिराज तिवारी, बहोरीबन्द अध्यक्ष विपिन तिवारी,अर्पण परोह,ऋषभ मिश्रा,शिवम् गर्ग,अजीत गौतम सहित बड़ी संख्या में कर्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ