https://youtu.be/tiKgqT9YB8c
www.qarantnews.com
QARANT NEWS::- कटनी जिले विजयराघवगढ़ विधान सभा के कैमोर स्थित ए सी सी प्लाट में ट्रेन के बोगियों के मध्य से आने वाले फ्लाई एश की डंपिंग से कैमोर के लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ हैं। पूरे इलाके में इस फ्लाई एश से प्रदूषण हो है और वहां के रहवासियों को स्वास लेने में तकलीफ़ होने लगी है और फेफेड़ो में होने वाली बीमारियों का भय भी बना हुआ है। आप खुद देख सकते किस तरह खुले में फ्लाई एश की डंपिंग से प्रदूषण फैल रहा है।
स्थानीय लोगो का कहना है कि निजी रेलवे साइडिंग की शह पर कैमोर स्थित acc कंपनी ट्रेन की खुली बोगियों में फ्लाई एश डंप कर रही हैं, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो रहा है। ऐसे में अधिकारियों से की गई शिकायत का भी असर नहीं पड़ रहा है। वहीं बारिश होने पर फ्लाई एश का पानी खेतों में पहुंचकर फसलों का नुकसान कर रहा है, तो घरों में घुसकर गंदगी फैला रही है। खुले दिन में यह उड़कर राहगीरों की आखों में जा रही है, जो दुर्घटनाओं का कारण बन रही है। कटनी जिले के कैमर में तो acc कंपनी बेधड़क होकर ट्रेन की बोगियों से फ्लाई ऐश डंप किया जा रहा है। जिसके कारण मोहल्ले के रहवासी व क्षेत्र के किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। फ्लाई एश के डंप होने से मोहल्ला के लोग व सड़क में आवागमन करने वाले राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। सबसे बड़ी समस्या तो किसान को हो रही है जो नाला के माध्यम से फ्लाई एश बह जाती है और उस पानी का उपयोग किसान कर रहे हैं।
इस मामले में जब विजयराघवगढ़ के एसडीएम से बात की गई तो उनका कहना था कि कैमोर के रहवासियों ने उन्हें इस फ्लाई एश की डंपिंग से प्रदूषण होने की शिकायत मिली है और वह प्रदूषण विभाग व अन्य अधिकारियों से इसकी जांच करा जो वैधानिक कार्यवाही होगी वह की जाएगी। ...वही acc के अधिकारियों ने बताया कि फ्लाई एश उनके यहां बंद ट्रक कैप्सूल से आती है और जो अभी ट्रेन बोगियों से फ्लाई एश कैमोर आई है वह पहली बार टेस्टिंग के लिए मंगाई गई है उसके लिए प्रदूषण विभाग के सभी नियमो का पालन किया गया है। लेकिंग हकीकत कुछ और बयां करती है।
वही इस फ्लाई एश की डंपिंग से फैल रहे प्रदूषण से होने वाली बीमारियों के बारे में कटनी जिला अस्पताल के cmho से बात की गई तो उनका कहना था कि फ्लाई एश की डंपिंग से होने वाले प्रदूषण से लोगो को फेफड़ों में सूजन स्वास लेने में तकलीफ जैसी बीमारियां हो जाती है इससे बचने का एक ही उपाय है उस स्थान स्व दूर ही रहना व जहा फ्लाई एश की डंपिंग हो रही है उसे बंद करा देना चाहिए।
0 टिप्पणियाँ