www.qarantnews.com
QARANT NEWS: हीरा विश्वकर्मा::कटनी के ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर निकले कलेक्टर प्रियंक मिश्रा सबसे पहले ग्राम बिलहरी पहुंचकर तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर सीमांकन के प्रकरणों को समय सीमा से निराकृत करने के लिए दिए निर्देश देने के साथ ही सीमांकन कार्य में लापरवाही और कार्यालय में पंजीकरण नहीं होने पर नयाब तहसीलदार बिलहरी को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए एवम बिलहरी में आंगनवाड़ी भवन केंद्र का निरीक्षण करने के उपरांत हथकुरी पंचायत पहुंचे जहा से रीठी जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया जिसमें पानी की समस्या को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए विशेष तौर पर कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि रीठी तहसील मुख्यालय पानी की समस्या से जूझ रहा है उस पर भी अमल करते हुए जल्द से जल्द क्षेत्र में पानी की विकराल समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया।
0 टिप्पणियाँ