Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दौरे के बाद कहाँ नही हुआ ग्रामीणों की समस्यायों का निदान...।

 

उमरिया जिले में मुख्यमंत्री के दौरे के बाद भी ग्राम भैंसाददार के बैगा परिवारों की समस्याएं बरकरार,सोमवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन।

QARANT NEWS::अरूण कुमार त्रिपाठी::- उमरिया जिला के मुख्यालय से लगे हुए ग्राम भैंसाददार के बैगा परिवारों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दौरे के बाद भी न्याय नही मिल सका है,सोमवार को ग्राम भैंसाददार के सैकड़ों बैगा परिवार के लोग महिलाओं और बच्चों के साथ कलेक्ट्रेट पंहुचे और प्रदर्शन करते हुए सीएम के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन एसडीएम बाँधवंगढ़ नीरज खरे को सौंपा है,बता दें ग्राम भैंसाददार के बैगा परिवारों को कूटरचित दस्तावेज तैयार करते हुए हल्के के पटवारी एवं आरआई द्वारा वर्ष 1999-2000 में फर्जी पट्टे एवं ऋण पुस्तिका प्रदान कर दी गई थी और इस बाद का खुलासा वर्ष 2020 में बीस साल बाद बैगा परिवारों को हुआ तो वे जिले के कलेक्टर सहित अन्य जिम्मेदारों के पास काबिज जमीन का मालिकाना हक और दोषी पटवारी आरआई के विरुद्ध कार्यवाही की गोहार लगाने पंहुचे इस बात की भनक सूबे के मुखिया शिवराज सिंह को भी 24 नवंबर 2020 को तब लगी जब वे उमरिया में वन विभाग की उच्चस्तरीय बैठक में शामिल होंगे बाँधवंगढ़ पंहुचे थे,बैगा परिवारों के साथ हुए इस छल की जानकारी को पुष्ट करने संवेदनशील मुख्यमंत्री 25 नवम्बर 2020 को ग्राम भैंसाददार पंहुच गए और ग्रामीणों की मौजूदगी में कलेक्टर सहित राजस्व विभाग के अधिकारियों को मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही और काबिज बैगा परिवारों को मालिकाना हक प्रदान करने के निर्देश दिए,सीएम को आदेश किये हुए दो माह का समय बीत चुका है बावजूद इसके बैगा परिवारों की मांग अभी तक पूरी नही हो सकी,लिहाजा सोमवार को ग्राम भैंसाददार के बैगा परिवार कलेक्ट्रेट पंहुच गए और प्रदर्शन करने लगे इस मामले में एसडीएम बाँधवंगढ़ नीरज खरे ने बताया है कि ग्राम भैंसाददार के बैगा परिवारों को काबिज जमीन का मालिकाना हक दिलाने राज्य सरकार स्तर पर प्रक्रिया चल रही है जो शीघ्र पूरी हो जाएगी।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ