कटनी:: हीरा विश्वकर्मा::कटनी-बिलासपुर रेलखंड पर कटनी के एनकेजे स्तिथ रिसीविंग यार्ड में खड़ी एक मालगाड़ी रोल बैक हो गई, इस घटना में मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए, इस घटना में रेलवे के सिग्नल और विद्युत पोल भी क्षतिग्रस्त हुए है।
एशिया के सबसे बड़े रेल यार्ड एन के जे में 2 फरवरी को बिलासपुर की तरफ से मालगाड़ी आकर खड़ी हुई थी, आज बुधवार की दोपहर लगभग 3 बजे रोल बैक हो गई, मालगाड़ी के रोल बैक होने से 6 डिब्बे पटरी से उतर गए, मालगाड़ी के अचानक पीछे की तरफ चलने से वह अनियंत्रित हो गई, इस घटना में पटरी से उतरे डिब्बे सिंग्नल और विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गए।
घटना के पश्चात कटनी-बिलासपुर रेलखंड का यातायात प्रभावित हो गया है।
जानकारी लगते ही मौके पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी सहित ब्रेक डाउन की टीम मौके पर पहुँची और सुधार कार्य शुरू कराया। अधिकारियों की मौजूदगी में ब्रेक डाउन की टीम ने तीन डिब्बो को पटरी पर वापस ले आया है। जबकि अन्य डिब्बों को भी वापस पटरी पर लाने का प्रयास जारी था। वही क्षतिग्रस्त सिंग्नल और विधुत पोल की रिपेयरिंग का कार्य भी जारी है। रेलवे के क्षेत्रीय प्रबंधक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। इस घटना को लेकर जब उनसे बात करने का प्रयास किया गया तो वह खुद ही की मीडिया से दूरी बनाए रहे और जबलपुर मंडल के अधिकारियों से चर्चा करने की बात कहते नजर आए।
0 टिप्पणियाँ