Ticker

6/recent/ticker-posts

एक करोड़ की जमीन पर कहा किया गया था कब्जा,प्रशासन ने चंद मिनटों में कर दिया सफाया।




Qarant news::विकास बर्मन के साथ हीरा विश्वकर्मा::- कटनी जिले में अवैध रुप से शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई लगातार की जा रही है। इसी क्रम में राजस्व विभाग के अधिकारी व भारी पुलिस के साथ नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते के साथ माधवनगर थाना क्षेत्र खैबर लाइन में 1 करोड़ रुपए की कीमती जमीन पर हुए कब्जे पर जेसीबी चलवा जमीन मुक्त कराया।

तहसीलदार मुनव्वर खान ने बताया कि माधवनगर थाना क्षेत्र के खैबर लाइन पर पुनर्वाश की 50 हज़ार वर्गफुट की जमीन पर राहुल ख़ूबचंदानी पिता मेघराज ख़ूबचंदानी द्वारा कब्जा कर दीवार खड़ा कर दिया गया था जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ करीब है जिस जमीन पर काम को रोकने कब लिए राजश्व विभाग नोटिस भी जारी किया था जिसके बाद भी कब्जे करने काम नही रोका गया जिस पर कटनी के राजश्व विभाग ने भारी पुलिस बल और नगर निगम के अतिक्रमण दल ने जेसीबी से दीवारों को तोड़ जमीन मुक्त कराया।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ