QARANT NEWS::विकास बर्मन के साथ हीरा विश्वकर्मा::- कटनी के कृषि उपज मंडी के शाम ढलते चोरों व असामाजिक तत्वो का डेरा हो जाता है और रात को मंडी प्रांगण में रखी हुए किसानों का अनाज चोरी हो रहा है जिसका एक वीडियो सोसल मीडया में जमकर वायरल हो रहा है जिस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चोर अनाज की बोरिया चोरी कर घसीटकर छुपाते नज़र आ रहे है।
चोरी का वीडियो सोसल मीडया में वायरल होते हो कृषि उपज मंडी में हलचल मची हुई है और आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया है किसानों व मंडी में काम करने वाले हममालो ने बताया कि पहले कृषि उपज मंडी में गार्ड की तैनाती की गई थी तब भी मंडी में अनाजो की चोरी थी अब तो वर्तमान में मंडी प्रबंधन ने कृषि उपज मंडी से सभी सुरक्षा गार्ड हटा दिए है और सिर्फ गेट पर ही दो चार कर्मचारी मौजूद रहते है और वही से शाम ढलते चोर व असामाजिक तत्व मंडी के अंदर आ जाते है किसानों व व्यापारी के अनाजो की चोरी करते है।...सोसल मीडया चोरी की वीडियो वायरल होते ही मंडी के अंदर काम करने वाले हममालो पर चोरी करने का आरोप भी लग रहा है हममालो का कहना है कि वह पूरे दिन मंडी के काम कर शाम को घर चले जाते है और मंडी की तरफ मुड़ कर नही देखते यह सब बाहर के असामाजिक तत्व है जिनका शाम होते ही मंडी के अंदर डेरा हो जाता है वही लोग अनाजो की चोरी करते है।..यही जब सोसल मीडिया में वायरल रहे चोरी का वीडियो में मंडी के अधिकारियों से बात की गई तो उनका कहना था कि जो अनाज चोरी हुआ है वह किसान का नही है व्यापारी का है इसकी शिकायत उनके पास आई है और इस मामले में वह जांच करा रहे कि किसके द्वारा मंडी में अनाज चोरी किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ