QRANT NEWS::मुकेश तिवारी::-कटनी- वर्ष 2018-19 से विभिन्न विभागों में आउटसोर्सिंग के आधार पर काम कर रहे डाटा एंट्री ऑपरेटर ने कलेक्टर व अन्य अधिकारियों से मिलकर पुनः बहाली किए जाने की मांग की है। डाटा एंट्री ऑपरेटर संघ व आजाद अध्यापक संघ के बैनर तले प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि शासन ने वर्ष 2018- 19 में आउटसोर्सिंग के माध्यम से विभिन्न विभागों में डाटा एंट्री ऑपरेटरों की पदस्थापना की थी। जिन्होंने 22 अक्टूबर 2020 तक लगातार काम किया और उसके बाद उन्हें सेवा से मुक्त कर दिया गया। जिसको लेकर मुख्यमंत्री सहित वरिष्ठ अधिकारियों से कई बार चर्चा की गई, उसी आधार पर प्रदेश के कई जिलों में डाटा एंट्री आपरेटरों को पुनः बहाल करते हुए उनकी पदस्थापना विभिन्न विभागों में कर दी गई है जबकि कटनी जिले में अभी तक डाटा एंट्री ऑपरेटर को बहाल कर उनकी पदस्थापना के आदेश जारी नहीं किये गए है। आजाद अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष रमाशंकर तिवारी ने बताया कि मांग पत्र के आधार पर अधिकारियों ने जल्दी ही आदेश जारी करने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन सौंपने वालों में कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ के प्रान्त अध्यक्ष पंकज चतुर्वेदी, राघवेंद्र श्रीवास्तव, आशीष बर्मन, महेंद्र यादव, सौरभ खम्परिया, देविका शर्मा, प्रवेश तिवारी, सरिता बैरागी, नीलम सूर्यवंशी आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ