कटनी::हीरा विश्वकर्मा::- पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव का बहुचर्चित चारा घोटाला मामला आज भी लोगो को याद है लालू यादव नक्से कदम पर चल कटनी जिले के एक सहायक सचिव ने भी अपने ग्राम में चारा घोटाला कर दिया ये हकीकत है और इस मामले की बहोरीबंद जनपद पंचायत सीओ जांच भी कर रही है.कटनी जिले के पड़वार ग्राम के सहायक सचिव नीलेश तिवारी द्वारा किए गए चारा घोटाले का मामला सुन अच्भव तो लग रहा होगा लेकिन यह हक़ीक़त है कटनी जिले के बहोरीबंद ग्राम पड़वार ग्राम के सहायक सचिव नीलेश तिवारी ने गौशाला की जमीन पर लगे चारा उखड़वा उस पर चना की खेती कर दी और जब इस मामले में पड़वार ग्राम के सरपंच शिव कुमार आदिवासी से फोन पर बात की गई तो उनका कहना था कि गौशाला में पानी की दिक्कत होने के कारण गौशाला में लगे चारा सुख गए थे इस लिए चना लगवा दिया गया है...पड़वार ग्राम के गौशाला में करीबन 105 गाये है तो चारा न होने पर इस उधर खाने की तलाश में भटक रही है और जो चना गौशाला की जमीन पर लगा है वह ग्राम के सरपंच शिव कुमार आदिवासी सचिव रामसुजान जायसवाल और सहायक सचिव नीलेश तिवारी मजे उड़ा रहे है और चने की फसल की सिंचाई गौशाला के ही बोरिंग से की जा रही है। .... यह कोई पहला मामला नहीं ऐसे मामले पहले भी आ चुके हैं पूर्व चारा घोटाले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव का नाम भी सामने आया था जिनका केस आज भी कोर्ट में चल रहा है और दूसरा मामला अब सामने आया है जो पड़वार के सहायक सचिव द्वारा किया गया है बहोरीबंद के पड़वार ग्राम के इस चारा घोटाले की बात जब बहोरीबंद जनपद सीओ से बात की तो उनका कहना था कि वे इस मामले की जांच कराएंगे अब देखना यह होगा कि अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं या पूरा माला ठंडे बस्ते डाल सचिव को छोड़ देते है।
0 टिप्पणियाँ