https://www.youtube.com/channel/UCgBBdK-DXgltMF9QV1isDRA
www.qarantnews.com
QARANT NEWS::अंजनी राय::- एयर स्ट्रिप उमरिया में पुलिस आरक्षक समेत पेंगोलिन की तश्करी करते जीवित पेंगोलिन के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार,वन विकास निगम के साथ WCCB और बाँधवंगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन की कार्यवाही वन विकास निगम के उमरिया परिक्षेत्र अंतर्गत कक्ष क्रमांक 825 में पकड़ाए आरोपी।
उमरिया में वन विभाग महकमे ने बड़ी कार्यवाही की है सोमवार-मंगलवार की रात वन विभाग की वाइल्ड क्राइम कंट्रोल बोर्ड,बाँधवंगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन और वन विकास निगम की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए हवाई पट्टी उमरिया के साथ तीन आरोपियों को दुर्लभ वन्य जीव पेंगोलिन की तश्करी करते हुए रंगे हाथों गिरफतार किया है खास बात यह कि पकड़े गए आरोपियों में पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय उमरिया में पदस्थ आरक्षक आशीष इक्का भी शामिल हैं उसके अलावा दो अन्य आरोपी जितेंद्र वर्मा एवं मोहनलाल कोल शामिल हैं ।पकड़े गए आरोपियों से टीम ने जीवित पेंगोलिन के साथ तीन मोबाइल और 2 बाइक जब्त की हैं बता दें शेड्यूल 1 की श्रेणी में शामिल पेंगोलिन बाँधवंगढ़ टाइगर रिजर्व और आसपास के जंगलों में बहुतायत में हैं और यही वजह है कि ये वन्य जीव शिकारियों के निशाने में हैं वन विभाग की WCCB टीम को मुखबिरों से वन्य जीव पेंगोलिन की सूचना मिली थी जिसके बाद वन अमला सक्रिय हुआ और आरोपियों से पेंगोलिन को खरीदने की बात की और वन विकास निगम के उमरिया परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 825 में आरोपियों को दबोच लिया गया है पकड़े गए आरोपियों को सोमवार को जिला न्यायालय उमरिया में पेश किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ