जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। काफी समझाइस के बाद ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ। ग्रामीणों की मांग कि वहां पर स्पीड ब्रेकर और स्टॉपर बनाया जाए, ताकि हादसों को रोका जा सके। इस मांग पर पुलिस अधिकारियों ने जल्द ही कार्रवाई करने की बात कही है।
पुलिस ने बताया कि एनकेजे थाना अंतर्गत जुहला बायपास एक हाइवा ने ऑटो को टक्कर मार दी। जिसके कारण ऑटो चालक खिरहनी निवासी अज्जू पटैल 40 वर्ष की मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। जिसकी जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला, एनकेजे थाना प्रभारी बुंदेलधर द्विवेदी, यातायात थाना प्रभारी विनोद दुबे पहुंचे।
आक्रोशित ग्रामीणों को समझाइस दी गई। जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए। पुलिस ने हाइवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर हाइवा को जब्त कर लिया है। हाइवा चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है।
Copyright (c) 2023 QARANT NEWS All Right Reseved
0 टिप्पणियाँ