QARANT NEWS ::विकास बर्मन के साथ हीरा विश्वकर्मा::कटनी।भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण लगातार बढ़ती बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ कटनी में कुछ दिन पूर्व जंगी प्रदर्शन एनएसयूआई द्वारा किया गया था जिनका नारा है “नौकरी दो या डिग्री वापस लो” इस अभियान की शुरुआत कटनी से हुई है। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुन्दन के नेतृत्व में प्रदेशाध्यक्ष आगर विधायक विपिन वानखेड़े और संगठन प्रभारी नितिश गौड़ के मार्गदर्शन में एनएसयूआई के राष्ट्रीय समन्वयक दिव्यंशू अंशु मिश्रा के संयोजन में हुए प्रदर्शन में
हजारों की संख्या में भाग लेकर कार्यकर्ताओं और छात्रों ने “नौकरी दो या डिग्री वापस लो”कि मांग बुलंद कर एसडीएम कार्यालय का घेराव किया था। सिविल लाइन गणेश चौक से विशाल रैली शुरू हुई थी ।हांथो में डिग्री व तख़्तियाँ लेकर आवाज बुलंद करते छात्र और युवा लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते चल रहे थे।कचहरी चौक में रैली छात्र सभा में तब्दील हुई जहां पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुन्दन ने कहा की नरेंद्र मोदी ने युवाओं को 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था लेकिन 12 करोड़ युवाओं को नौकरी से निकाल दिया गया। केंद्र सरकार के बजट में शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर अनदेखी की गई। इंजीनियरिंग कॉलेज और मेडिकल कॉलेज की फीस कई गुना बढ़ा दी गई जिससे गरीब होनहार युवाओं को अच्छी शिक्षा से वंचित होना पड़ रहा है। लोन लेकर युवा डिग्री तो हासिल कर लेता है लेकिन युवाओं को नौकरी का वादा देकर सरकार बनाने वाली मोदी जी की सरकार रोजगार देने में पूरी तरह नाकाम रही है।उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि सरकार के खिलाफ नौकरी के लिए युद्ध का शंखनाद एनएसयूआई ने कटनी से कर दिया है और ये आन्दोलन जब तक जारी रहेगा जब तक सरकार अपना वादा पूरा नही कर देती।
मध्यप्रदेश एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक विपिन वानखेड़े ने कहा कि रेलवे जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र से 50 हजार नौकरियां कम कर दी गई। लॉक डाउन के कारण कॉलेजों में कैम्पस सेलेक्शन नही हुआ जिससे बेरोजगारी बढ़ती ही जा रही है और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं के लिए कोई नीति तैयार नही की जिसका परिणाम है की आज आन्दोलन में उपस्थित हर युवा अपना हक मांगने को खड़ा हुआ है और उसे या तो नौकरी देनी पड़ेगी या तो उसकी डिग्री सरकार को वापस लेनी पड़ेगी और उस युवा की मेहनत और उसके माँ बाप के अधूरे सपनों की कीमत आगामी आने वाले चुनावों में भाजपा को चुकानी होगी।
मध्यप्रदेश एनएसयूआई के प्रभारी नीतीश गौड़ ने छात्रों से कहा कि आज कटनी जिले से एनएसयूआई की जो चिंगारी भड़की है वो जल्द ही पूरे देश में तेजी से फैलेगी और देश का हर युवा अपना हक मांगने के लिए एनएसयूआई की इस मुहीम में जरूर शामिल होगा।
एनएसयूआई के राष्ट्रीय समन्वयक व जिलाध्यक्ष दिव्यांशु अंशु मिश्रा ने मांग की है कि यदि कटनी जिले के स्थानीय औद्योगिक प्लांटो में अधिक से अधिक स्थानीय युवाओं को रोजगार नही दिया गया तो युवाओं को साथ लेकर एनएसयूआई ऐसे औद्योगिक प्लांटो में तालाबंदी का काम करेगी और स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने में नाकाम स्थानीय भाजपा जनप्रतिनिधियों का घेराव आगामी समय मे किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य का विषय है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का संसदीय क्षेत्र होने के बावजूद कटनी जिले के युवाओं को रोजगार के लिए अन्य जिलों में पलायन करना पड़ रहा है। निश्चित रूप से कटनी का हर युवा देख रहा है कि विगत कई वर्षों से पार्षद से लेकर महापौर, विधायक, सांसद तक भारतीय जनता पार्टी का होने के बावजूद कटनी जिले के युवाओं को छला गया है।एनएसयूआइ हर मोर्चे पर छात्रों के साथ हे।युवा कोंग्रेस कटनी ज़िलाध्यक्ष आशुतोष मनु दीक्षित ने एनएसयूआई की मुहीम की मुक्तकंठ सराहना करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा दीक्षित ने कहा भाजपा झूँठ पुलिंदा हे आज देश का किसान,छात्र दोनो ही आंदोलित हे किसानो और युवाओं को कमजोर करना नरेंद्र मोदी सरकार को भारी पड़ेगा।केवल ये सरकार चंद उधयोगपतियों की कठपुतली बनकर रह गई हे।
छात्रों का विशाल जनसमूह को एसडीम कार्यालय के पहले थाना तिराहे पर भारी पुलिस बल द्वारा रोका गया जिससे आंदोलनकारी छात्र नेताओं की पुलिस के साथ जमकर झूमझटकी हुई ततपस्चात बेक़ाबू भीड़ को नियंत्रित करने पुलिस ने वोटर चार्ज कर छात्रों पर बल प्रयोग कर सभी नेताओं सहित कई कार्यकरताओं को बलपूर्वक गिरफ़्तार कर पुलिस लाइन ले जाया गया।जहां सभी को मुचलके पर रिहा किया।राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन व विधायक विपिन वानखेड़े द्वारा छात्र हितों पर लगातार संघर्ष कर रही समस्त कटनी एनएसयूआइ टीम की सराहना की।
इस आंदोलन का वीडियो सोसल मीडया में अब जमकर वायरल हो रहा है और काफी देखे जाने वाला यह आंदोलन का वीडियो बनने जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ