Ticker

6/recent/ticker-posts

उमरिया में महिला बाल विकास अधिकारी को कलेक्टर ने हटाया,PICU प्रभारी बदले, सुपरवाइजर को किया निलंबित।

 


https://www.youtube.com/channel/UCgBBdK-DXgltMF9QV1isDRA

www.qarantnews.com

QARANT NEWS::अंजनी राय::-उमरिया जिले के ग्राम कोहका गांव निवासी अतिकुपोषित 9 माह के साजन कुमार बैगा की देखरेख उपचार एवं सरंक्षण में लापरवाही बरतने के आरोप में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने महिला बाल विकास अधिकारी मनमोहन कुशराम को हटाकर विभाग के एडी राजीव गुप्ता को नया अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश जारी किए हैं रविवार की देर रात जारी किए गए आदेश में इसी मामले में आंगनबाड़ी केंद्र से संबंधित सुपरवाइजर गायत्री त्रिपाठी को निलंबित कर दिया गया है और जिला चिकित्सालय के PICU वार्ड प्रभारी डॉ निपाने को हटाकर डॉ विनोद गुप्ता को PICU वार्ड का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है,बता दें कोहका गांव में 9 माह के अतिकुपोषित साजन बैगा के उपचार देखरेख में लापरवाही की शिकायत कलेक्टर को प्राप्त हुई थी जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश के बाद साजन को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराकर आवश्यक उपचार शुरू किया गया और मामले की जांच के बाद कार्यवाही की गई है।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ