www.qarantnews.com
QARANT NEWS::शरद यादव - कटनी - कोरोना संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण एवं आमजन को कोरोना के संकट के प्रति संवेदनषील बनानेे के क्रम में आज प्रातः 11ः00 बजे से नगर के चार स्थलों पर सायरन बजाकर रोको टोको अभियान चलाया जकार उपस्थित नागरिको को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य आवश्यक उपायों को अपनानें की अपील की गई।
संक्रमण के प्रति जागरूकता हेतु आयोजित राको टोको अभियान के तहत जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की उपस्थिति में दिलबहार चैक स्टेषन तिराहा, पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी की उपस्थिति में माधवनगर तांगा स्टेण्ड , आयुक्त श्री सत्येन्द्र धाकरे की उपस्थिति में झंडा बाजार तथा उपायुक्त अशफाक परवेज की उपस्थिति में कारगिल चैक में जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों आदि के सहयोग से आमजनो मे मास्क, सोषल डिस्टेंसिंग, हेण्डवाष, सेनेटाईजिंग आदि की जनजागरूकता का संदेश रोको टोको अभियान के माध्यम से प्रसारित किया गया।
स्टेशन रोड दिलबहार चैक में आयोजित रोको टोको अभियान के दौरान जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की उपस्थिति में प्रातः 11ः00 बजे फायर ब्रिगेड का सायरन बजाया जाकर अभियान की शुरूवात की गई। दुकानों के समानें सोशल डिस्टेंसिंग हेतु गोले बनाये जाकर दिलबहार चैक का भ्रमण कर दुकानदारों, नागरिकों एवं महिलाओं को मास्क वितरण किया जाकर संक्रमण से बचनें हेतु मास्क का सतत उपयोग करनें की अपील की गई। कलेक्टर प्रिंयक मिश्रा द्वारा स्टेशन रोड स्थित दुकानदारों से कोरोना संक्रमण के प्रसार को दृष्टिगत रखते हुए बाहरी व्यक्तियों से सुरक्षा के संपूर्ण उपायों को अपनाने व मास्क का निरंतर उपयोग करनें सहित आनें ग्राहकों को भी मास्क तथा सेनेटाईजर का उपयोग करनें हेतु प्रेरित करनें की बात कही गई।
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने अभियान के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि पडोसी जिलों में करोना के बढ रहे केसों को दृष्टिगत रखते हुए हमे सचेत रहने की आवश्यकता है। हमारे मन में यह भाव आ गया था कि कोरोना समाप्त हो चुका है किन्तु ऐसा नहीं है। कोरोना संक्रमण से बचना जरूरी है इसका सबसे अच्छा उपाय मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग है। जिले में चल रहे टीकाकारण कार्य की जानकारी प्रदान करते हुए टीका लगनें के पश्चात भी मास्क का उपयोग अत्यंत आवश्यक होनें व मास्क लगाने तथा दूसरों को भी टोकनें की अपील की गई।
कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सामूहिक सहयोग आवश्यक - पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थीं
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा माधवनगर स्थित तागां स्टेण्ड में शासन निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु चलाये जा रहे रोको टोको अभियान के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए कोरोना संक्रमण से बचने हेतु सामाजिक दूरी व मास्क का उपयोग कर स्वयं को एवं परिवार को सुरक्षित रखनें की अपील की। तागां स्टेण्ड, बाम्बे होटल से सब्जी मंडी तक अभियान चलाया जाकर लोगों को मास्क का वितरण किया जाकर सामाजिक दूरी के निर्धारण हेतु दुकानों के सामनें गोले बनाये गए। पुलिस अधीक्षक अवस्थी द्वारा स्वयं सोशल डिस्टेंसिंग हेतु गोले बनाकर स्थानीय जनों को संक्रमण से बचनें हेतु जागरूकता का संदेश प्रसारित कर दुकानदारों सेे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करानें की अपील की गई।
निगमायुक्त धाकरे नें सोशल डिस्टेंसिंग हेतु गोले बनाकर व्यापारियों से की जागरूक रहनें की अपील।
निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा झंडा बाजार में आयोजित रोको टोकों अभियान के दौरान झंडा बाजार में दुकानों के सामनें सोशल डिस्टेंसिंग हेतु गोले बनाकर जागरूकता का संदेश प्रसारित किया गया। रोको टोको अभियान के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचनें हेतु सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं टीकाकरण को संक्रमण से निपटनें के प्रमुख अस्त्र की बात कही जाकर लोगों को मास्क लगानें हेतु प्रेरित करनें ,संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण हेतु बिना मास्क लगाये समग्री क्रय करनें वाले ग्राहकों को सामग्री न दिये जानें संबधी नोटिस लगानें तथा मास्क लगाकर सैल्फी लेनें व सोशल मीडिया में अपलोड कर लागों को भी मास्क लगानें हेतु प्रेरित करनें की अपील की गई। अभियान के दौरान निगमायुक्त धाकरे द्वारा स्थानीय जनों को मास्क का वितरण कर मास्क का अनिवार्यतः उपयोग करनें का आग्रह किया गया।
उपायुक्त अशफाक परवेज ने मास्क पहनाकर संक्रमण से बचाव हेतु किया प्रेरित।
उपायुक्त अशफाक परवेज की उपस्थिती में कारगिल चैक पर आयोजित रोको टोको अभियान के दौरान स्थानीय जनों को मास्क का वितरण किया जाकर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु बिना मास्क वाले जरूरतमंद लोगों को मास्क पहनाकर संक्रमण से बचनें हेतु कोरोना -19 की गाईडलाईन का पालन करनें की अपील की गई। अभियान के दौरान कारगिल चैक की दुकानों के सामनें गोले बनाये जाकर दुकानदारों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करानें का आग्रह किया गया।
आयोजित अभियान के दौरान समाजसेवी मंजूषा गौतम, घनश्याम चावला, श्याम पंजवानी, बागीश आनंद, पूर्व पार्षद देवीदीन सोनी सहित नगर निगम के कार्यपालन यंत्री शैलेष जायसवाल, प्र.कार्यपालन यंत्री राकेश शर्मा, सहायक यंत्री जागेन्द्र सिंह, प्र.सहा.यंत्री सुनील सिंह, अनिल जायसवाल, उपयंत्री जे.पी.सिंह बघेल, अश्वनी पाण्डेय, प्र.स्वा.अधिकारी, एम.एल.निगम, महेन्द्र सिंह परिहार, स्वच्छता निरीक्षक संजय कावडे, प्र.स्व. निरी.तेजभान सिंह, अतिक्रमण प्रभारी प्रशांत परौहा, तेजभान सिंह सहित निगम के अन्य अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
0 टिप्पणियाँ