Ticker

6/recent/ticker-posts

KATNI::एनएसयूआइ के राष्ट्रीय समन्वयक व ज़िलाध्यक्ष दिव्यंशू मिश्रा अंशू ने विधायक से 50 लाख की राशि प्रशासन को दान करने की माँग की।

 


QARANT NEWS::- कटनी में करोना संकट के गहराते प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए कोंग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआइ के राष्ट्रीय समन्वयक व ज़िलाध्यक्ष दिव्यंशू मिश्रा अंशू द्वारा ज़िला मुख्यालय कटनी मुड़्वारा से भाजपा विधायक संदीप जैसवल को पत्र लिखकर लगातार अस्पतालों में रेमडेसीविर इंजेक्शंज़ व ऑक्सीजन की कमी बताते हुए विधायक निधि से प्रशासन को 50 लाख की राशि दान करने की माँग की है।दिव्यंशू मिश्रा अंशू ने बताया कि ज़िले में करोना बेक़ाबू स्थिति में पहुँच चुका है,अस्पतालों में पर्यपत मात्रा में ज़रूरी वस्तुओं की कमी दिनों दिन हो जा रही है।यहाँ तक लचर व्यवस्था के कारण लोगों को प्राण से हांथ भी धोना पड़ रहा है।ऐसी स्थिति में प्रशासन के हांथ मज़बूत करने हेतु प्रदेश में कोंग्रेस के अन्य विधायकों की तरह बीजेपी के विधायक से विधायक निधि से बड़ी राशि देने की माँग की है।उन्होंने बताया कि मरीज़ों की संख्या से कम इंजेक्शन अस्पतालों में पहुँचाए जा रहे हे,जिससे भारी अव्यवस्था का महौल है।ऐसी स्थिति में उक्त राशि का इस्तेमाल ज़रूरी उपकरण व इंजेक्शन हेतु किया जाना जनता के हित में होगा।अंशू मिश्रा ने मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल  से माँग पर त्वरित कार्यवाही का आग्रह किया है साथ ही अस्पतालों की अव्यवस्था पर भी निगरानी रख इसे दूर करने का भी आग्रह किया है।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ