अरुण कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट
QARANTNEWS::- बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बहेरहा इनक्लोजर में कैद वयस्क नर बाघ को मुकुंदपुर टाइगर सफारी किया गया शिफ्ट,विशेसज्ञों द्वारा बाघ के स्वभाव के अध्ययन के बाद लिया गया निर्णय,मां की मौत के बाद अनाथ हुआ था शावक। बाघों की सघनता के लिए दुनिया भर में मशहूर बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बहेरहा इनक्लोजर में कैद एक वयस्क हो चुके नर बाघ को पार्क प्रबंधन की रेस्क्यू टीम ने मुकुन्दपुर टाइगर सफारी शिफ्ट किया है,चार साल पहले मां की मौत के बाद तीन अनाथ बाघ शावकों को प्रबंधन ने रेस्क्यू कर बाड़े में रखा था और उन्हें रि वाइल्ड बनाने के प्रयास शुरू किए तीन शावको में से दो को प्रबंधन द्वारा पूर्व में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व शिफ्ट किया जा चुका है ,बाँधवगढ़ और मुकुंदपुर टाइगर सफारी की संयुक्त रेस्क्यू टीम द्वारा शुक्रवार को बाघ को सुरक्षित मुकुंदपुर टाइगर सफारी में सुरक्षित छोड़ा गया है बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक ने बताया है कि इस बाघ को खुले जंगल मे छोड़ा जाना था मगर वन्य जीव विशेसज्ञों द्वारा बाघ के स्वभाव के अध्ययन के दौरान पाया गया कि यह बाघ मानव की मौजूदगी से विचलित नही होता बल्कि उनके नजदीक जाने का प्रयास करता है लिहाजा इसे सुरक्षित बाड़े में रखना उचित होगा।
0 टिप्पणियाँ