कटनी जिले के नगर निगम कावसजी वॉर्ड के निवर्तमान पार्षद राजेश जाटव ने 17 जनवरी 2021 को 24 श्रेणी पात्रता पर्ची के सम्बंध में लिखित शिकायत कटनी कलेक्टर प्रमुख सचिव ओर मुख्य मंत्री को थी जिसमे पात्रता पर्ची चालू कराने का आदेश जारी हुआ था जिस पर निवर्तमान पार्षद राजेश जाटव ने आरोप लगाते हुए बताया कि समग्र आई पोर्टल में बैठे हुए कर्मचारियो द्वारा पात्रता पर्ची का काम लापरवाही की जा रही है और आम जनता को 24 श्रेणी पात्रता पर्ची का लाभ नही मिल पा रहा है और पोर्टल बन्द होने का हवाला देकर मामला लटका दिया जाता है ऐसे कोरोना काल मे भी समग्र आईडी पोर्टल में बैठे कर्मचारी की घोर लापरवाही सामने आ रही है लोगो को राशन ना मिलने से उनके घरों के स्थिति बिगड़ रही है इस संबंध में कटनी कलेक्टर को फोन में चर्चा करने का कई बार प्रयास किया गया लेकिन कलेक्टर साहब ने फोन नही उठाया।
निवर्तमान पार्षद राजेश जाटव ने यह भी बताया कि मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज ने लिखित में आदेश जारी किया था 24 श्रेणी के लोगों को गल्ला पर्ची खाद्यान्न पर्ची तत्काल अधिकारी कर्मचारी द्वारा सर्वे कर इनको लाभ दिया जाए लेकिन वाह रे खाद्य विभाग के प्रभारी अधिकारी सीएम के 4 तारीख छठवां महीना 2021 को भी सामग्र में बैठे कर्मचारी खाद्य विभाग के प्रभारी नगर निगम के इनके द्वारा आज भी पर्चियां नहीं हुई।
0 टिप्पणियाँ