उमरिया। जिले में सरकारी निर्माण कार्यों में किस तरह घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर शासकीय राशि का गबन किया जा रहा है इसकी बानगी उस दौरान देखने को मिली जब जिले की बाँधवगढ़ विधानसभा सीट से विधायक शिवनारायण सिंह ने मंगलवार को ग्राम भरौला में बन रहे स्पोर्ट्स कॉलेक्स का जायजा लिया,निर्माण एजेंसी और ठेकेदार की मनमानी का मंजर खुलेआम उजागर हुआ जहां घटिया ईंट,रेत और स्तरहीन निर्माण सामग्री के बूते आदिवासी छात्रों के खेल के क्षेत्र में सुनहरे भविष्य को निखारने के सरकार के सपने को घटिया निर्माण के माध्यम से दफन करने का कार्य किया जा रहा था,मौके पर विधायक शिवनारायण सिंह में निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि को फटकार लगाई और कार्य की गुणवत्ता सुधारने के साथ साथ हो चुके निर्माण कार्य की जांच के निर्देश दिए बता दें निर्माण एजेंसी पीआईयू के माध्यम से ठेकेदार द्वारा आदिवासी क्रीड़ा परिसर का निर्माण कराया जा रहा है जिसके उद्देश्य आदिवासी अंचल के छात्रों को एथेलेटिक्स, बॉक्सिंग,फुटबॉल में आधुनिक सुविधाओं और कोच के सहारे पारंगत बनाना और अंतरराष्ट्रीय मंच के क्षेत्रीय प्रतिभाओं को सामने लाना है लेकिन निर्माण एजेंसी मनमानी और घटिया कार्य कर सरकार की मंशा पर पानी फेर रही है।
0 टिप्पणियाँ