उमरिया।स्थानीय अमर शहीद स्टेडियम में रविवार को आनंद उत्सव के तहत राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत गठित स्वसहायता समूह की महिलाओं के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें रानी अवंति बात स्वसहायता समूह और रानी लक्ष्मी बाई स्वसहायता समूह के मध्य रोमांचक क्रिकेट मैच खेला गया,दोनों टीमो की महिलाओं ने जोश और स्फूर्ति के साथ पूरे दम खम के मैच खेला खास बात यह कि रानी अवंति बाई स्वसहायता समूह की महिलाओं का नेतृत्व 62 वर्षीय कपूरिया बाई कर रही थी और उन्होंने मैच में भी बैटिंग बॉलिंग के साथ साथ फील्डिंग भी जोरदार ढंग से करते हुए जीत हासिल की,पहली बार मैच खेलने मैदान में उतरी इन महिलाओं ने इस पहल के लिए जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार का धन्यवाद दिया है वहीं स्थानीय नागरिकों ने भी इस आयोजन की सराहना की है।मैच आयोजन के दौरान कोविड प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन किया गया।घर की चारदीवारी में कैद महिलाओं को जब पहली बार स्टेडियम की पिच में खेलने का अवसर मिला तो उन्होंने बेझिझक अपने हुनर का प्रदर्शन किया राज्य सरकार द्वारा आनंद उत्सव का आयोजन भी इसी उद्देश्य को लेकर कराया जा रहा है ताकि आपाधापी भरी जिंदगी के बीच लोगों को इसी तरह के आयोजन से कुछ शुकून और आंनद दिलाया जा सके बता दें जिले में 14 जनवरी से इसकी शुरुआत की गई है जो आगे भी जारी रहेगा। आंनद उत्सव आयोजन का उद्देश्य लोगों को आनंद की अनुभूति कराना है उमरिया में भी प्रशासन खेलकूद,गीत संगीत प्रतियोगिता और अन्य पारंपरिक माध्यम से इस उत्सव का आयोजन किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ दिया जा सके।
(उमरिया से अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ