उमरिया में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जारी गाइडलाइन के पालन को लेकर नागरिकों के बीच जागरूकता फैलाने को लेकर जिला प्रशासन ने अनूठी पहल की शुरुआत की है गुरुवार की शाम जिला प्रशासन की संयुक्त टीम नगर में चेकिंग करने निकली और बाजार में जिन दुकानदारों ने कोविड प्रोटोकाल के तहत सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग कर दुकानदारी कर रहे थे प्रशासन की टीम ने उन्हें गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया है वहीं कोविड का उल्लंघन करने वाले चार दुकानदारों की दुकाने एक घंटे के लिए शील करा दी हैं उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया है जिले में बीते चार दिनों में कोविड मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है लिहाजा लोगों के बीच कोविड जागरूकता फैलाना आवश्यक है हमारा प्रयास है कि जिले के सभी नागरिक सुरक्षित रहें,संयुक्त टीम में तहसीलदार बाँधवगढ़ दिलीप सिंह,मुख्य नगरपालिका अधिकारी शशिकपूर गढ़पाले, अधीक्षक भू अभिलेख विनय मूर्ति शर्मा सहित राजस्व एवं नगरपालिका की टीम मौजूद रही।
2 टिप्पणियाँ
शानदार
जवाब देंहटाएंBADHIYA
जवाब देंहटाएं