Ticker

6/recent/ticker-posts

रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर जिला नागरिक मंच की आवश्यक बैठक संपन्न।



 उमरिया के सिंधी धर्मशाला में शनिवार को जिला नागरिक मंच की आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें जिले के सभी रेलवे स्टेशनो में सवारी ट्रेनों को रोके जाने के संबंध में सर्वसम्मति से कई निर्णय लिए लिए हैं बैठक में नागरिक मंच के संयोजक पुष्पराज सिंह सहित राकेश प्रताप सिंह,शंभूलाल खट्टर,खेमचंद कोटवानी,चंदकान्त दुबे,मुकेश वर्मा,असलम अली,सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे जिला संयोजक में बताया है उमरिया में सवारी ट्रेनों को रोकने के संबंध में पूर्व में रेल प्रशासन जिला प्रशासन को कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है कई महत्वपूर्ण ट्रेन बंद होने से लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है उमरिया जिले में बाँधवगढ़ टाइगर रिसर्व एक विश्वविख्यात जगह है जहां हजारों सैलानी पर्यटन के लिए आते हैं ट्रेन सुविधा न होने से उन्हें मशक्कत के सामना करना पड़ता है लगातार ज्ञापन के बावजूद जिले के नागरिकों की रेल प्रशासन लगातार उपेक्षा कर रहा इसिलए नागरिक मंच अब उग्र आंदोलन करने को मजबूर है जिला नागरिक मंच ने रेल प्रशासन को चेतावनी दी है याबी उमरिया में भी अन्य राज्यों की तर्ज पर रेल की पटरियों में बैठक आंदोलन किया जाएगा।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ