Ticker

6/recent/ticker-posts

आनंद उत्सव में ग्रामीणों ने दी पारंपरिक अहिराई नृत्य की प्रस्तुति

 



उमरिया-  राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न कलस्टरों मे आनंद उत्सव की गतिविधियां संचालित की जा रही है। आनंद उत्सव के तहत ग्राम पंचायत कछरवार में ग्रामीणों द्वारा अहिराई नृत्य की प्रस्तुति दी गई, जिसका आनंद सभी उपस्थित जन समुदाय ने लिया एवं अहिराई नृत्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की ,इसी तरह सरसवाही, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरसवाही विकासखण्ड मानपुर, धमोखर में आनंद उत्सव कार्यक्रम के तहत स्थानीय तौर पर चयनित प्रचलित परंपरागत खेल कूद जैसे कबड्डी, खो खो, बोरा रेस, रस्सा कसी, चेयर रेस, पिठ्ठू, सितोलिया, चम्मच दौड़, नीबू दौड आदि खेलों का आयोजन किया गया।  आनंद उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे लोक संगीत, नृत्य, गायन, भजन, कीर्तन नाटक आदि स्थानीय स्तर पर अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गये

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ