उमरिया के विश्वप्रसिद्ध बाँधवगढ़ टाइगर रिसर्व में शुक्रवार का दिन वन्य जीव प्रेमियों के लिए बड़ा ही दुखद साबित हुआ है पार्क में दो बडे दुर्लभ वन्य जीव असमय मौत का शिकार हो गए हैं,पार्क के धमोखर बफर परिक्षेत्र में जहां एक वयस्क बाघ की मौत हो गई है वहां पनपथा कोर सीमा से लगे जंगल मे एक तेंदुए को शिकारियों ने फंदे में फंसाकर मौत के घाट उतार दिया है इस घटना में पार्क प्रबंधन ने तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके से फंदे में प्रयुक्त औजार जब्त किए हैं वहीं धमोखर रेंज में मृत बाघ मामले में डॉग स्कॉयड की मदद से जांच की जा रही है क्षेत्र संचालक बीएस अन्नेगिरी ने जानकारी दी है कि डॉग स्कॉयड और फोरेंसिक टीम की मदद से घटना के कारणों की जांच की जा रही हालांकि एक साथ दो दुर्लभ वन्य जीवों की मौत से प्रबंधन की कार्यशैली सवालों के घेरे में आ गई है,पार्क प्रबंधन हालांकि शिकार मामले में छापेमार कार्यवाही कर मौके से तेंदुए के शिकार में प्रयुक्त औजार जब्त कर चुका है वहीं कई संदिग्धों के घर भी छापेमारी की कार्यवाही की गई है।बाँधवगढ़ में बीते छह माह में लगातार वन्य जीवों की मौत और शिकार की घटनाओं से वन्य जीव प्रेमियों में निराशा का माहौल है।
0 टिप्पणियाँ