Ticker

6/recent/ticker-posts

गौरईया के जंगल मे शिकारी शिकार के लिए फैलाये थे करंट का जाल,प्रबंधन ने धर दबोचा।

 




उमरिया के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में शिकारियों ने दुलर्भ वन्य जीवों के शिकार के लिए करंट का जाल बिछा रखा था लेकिन प्रबंधन की सजगता में शिकारियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया,घटना पार्क के धमोखर बफर क्षेत्र अंतर्गत गैरईया बीट के कक्ष क्रमांक PF 159 की है जहां खेरदाई हार से गुजरी 11 kv विद्युत लाइन से जीआई के तार के माध्यम से जंगल मे वन्य जीवों के शिकार के लिए आरोपियों ने करंट का जाल बिछा रखा था,पार्क के दो चौकीदारों ने इस घटना को देखा और प्रबंधन के उच्च अधिकारियों को सूचना देते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की रणनीति बना डाली,वनरक्षक के साथ मिलकर आरोपियों के आते ही उन्हें धर दबोचा,पकड़े गए दोनों आरोपियों के नाम उदय कुमार एवं रुद्रलाल हैं दोनों के विरुद्ध पीओआर नंबर 372/04/25/11/22 दर्ज कर मानपुर न्यायालय में पेश किया गया है।


(बांधवगढ़ से विशेष संवादाता सुखसागर पांडेय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ