उमरिया।विश्वविख्यात बाँधवगढ़ टाइगर रिसर्व में वैसे तो कई बाघ पर्यटकों की आंख का तारा बने हुए हैं लेकिन शुक्रवार को मॉर्निंग सफारी में पंहुचे पर्यटकों को एक नए बाघ का दीदार करने का मौका मिल गया बाघ दर्शन की इस रोमांचकारी घटना से पर्यटक अभिभूत हो गए बाघ तकरीबन 15 से बीस मिनट तक पर्यटक जिप्सियों के सामने मौजूद रहे और पर्यटकों ने भी जी भरकर बाघ दर्शन की अपनी मुराद पूरी की पर्यटन मार्ग में जंगल के एक छोर से निकला बाघ अपनी मस्ती के अटखेलियां करता धीरे धीरे जंगल के दूसरी ओर चला गया,बाँधवगढ़ में बाघ दर्शन की घटना अमूमन बहुत सहज घटना होती है लेकिन जिस अंदाज में इस नए बाघ ने पर्यटकों के लुभाया उसका अलग ही ठंग से पर्यटकों ने आनंद लिया मौके पर मौजूद पार्क के कर्मचारियों के मुताबिक बाँधवगढ़ के ज्यादातर बाघ आइडेंटिफाइड और सभी को उसकी पहचान मिली हुई है लेकिन यह बाघ नया नया है जो आने वाले समय मे निश्चित हो बाँधवगढ़ के प्रसिद्ध बाघों की श्रेणी में शुमार होगा।
0 टिप्पणियाँ