Ticker

6/recent/ticker-posts

40 हजार की घूस लेते बिजली विभाग का जेई गिरफ्तार,लोकायुक्त रीवा की कार्यवाही



उमरिया ।लोकायुक्त रीवा ने जिले के इंदवार जेई कमलेश पिता शिवप्रसाद त्रिपाठी उम्र 55 वर्ष (कनिष्ठ यंत्री)त्रिपाठी को 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है,बता दें गांव में ट्रांसफॉर्मर लगाने के नाम पर जेई साहब ग्रामीणों से रिश्वत की डिमांड कर रहे थे,इस बात की जानकारी विनीत पिता रामदीन कुशवाहा उम्र 38 वर्ष निवासी मदाईन टोला ग्राम मुंगवानी  ने रीवा लोकायुक्त को दी,जिसके बाद गुरुवार की सुबह आरोपी जेई के किराए के मकान में उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम ने दबिश दी,जिसके बाद आरोपी जेई को 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धरा गया।सूत्रों की माने तो कार्यवाही के दौरान लोकायुक्त टीम में डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार,निरीक्षक प्रमेन्द्र सिंह परिहार,एसआई ऋतुका शुक्ल,हवलदार सुरेश कुमार,मनोज कुमार,शैलेन्द्र कुमार,मुकेश कुमार,धर्मेंद्र कुमार सहित 15 सदस्यीय टीम मौजूद रहे।विदित हो कि पूर्व में भी ट्रांसफॉर्मर के नाम पर किसानों से अवैध वसूली की शिकायतें आती रही है,परन्तू जिम्मेदारो पर अपेक्षाकृत कड़ी कार्यवाही नही हो पाई,दुर्भाग्य ही कहा जा सकता है कि बिजली विभाग के जिम्मेदार किसानों से रिश्वत के रूप में अवैध वसूली कर रहे है।जहाँ शासन किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए खेती को लाभ का धंधा बनाने विभिन्न*योजनाओं का लाभ देने में जुटी है,वही बिजली विभाग के ऐसे जिम्मेदार शासन की मंशा पर अगूंठा दिखा रहे है।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ