उमरिया के विश्वप्रसिद्ध बाँधवगढ़ टाइगर रिसर्व के मगधी कोर परिक्षेत्र में ग्रामीणों ने चेन लिंक फेंसिंग उखाड़कर प्रवेश कर लिया है मगधी रेस्ट हाउस में पांच सौ की संख्या में महिलाओं बच्चों के डेरा जमा लिया बता दें टाइगर रिसर्व से के मगधी गांव का 2012 में पार्क में विलय होने के बाद ग्रामीणों का विस्थापन किया गया था जिसके बाद आदिवासी ग्रामीण लगातार कम मुआवजा दिए जाने को लेकर लगातार शिकायत करते रहे मंगलवार की देर रात महिलाओं पुरुषों ने पार्क की चेन लिंक को तोड़कर पार्क की कोर सीमा में प्रवेश कर लिया है भारी संख्या में ग्रामीणों के अनाधिकृत प्रवेश करने से पार्क प्रबंधन सकते में आ गया और बुधवार की दोपहर तक मगधी रेस्ट हाउस परिसर को सुरक्षा के लिहाज से छावनी के बदल दिया गया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एसपी प्रमोद सिन्हा एसडीएम सहित पार्क के उच्चधिकारी मौके पर पंहुचे और ग्रामीणों की समझाइस का दौर शुरू हुआ ग्रामीणों ने आरोप लगाया है उन्हें कम मुआवजा दिया गया है साथ विस्थापन के बाद वे जहां बसे हैं वहां 10 साल बीत जाने पर भी उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ नही मिल रहा है ग्रामीण आदिवासियों में बताया है कि उन्हें आज दिनांक तक पीएम आवास खाद्यान्न कृषि सिंचाई किसी भी प्रकार का लाभ नही मिल पा रहा है कई बार शिकायत के बाद भी जब सुनवाई नही हुई तो उन्होंने आंदोलन का रास्ता अख्तियार कर लिया है।वहीं कलेक्टर उमरिया के द्वारा मौके पर ही ग्रामीणों से संवाद कर उन्हें समझाइश दी गई है घंटो मशक्कत के बाद ग्रामीण मगधी परिक्षेत्र छोड़ने को राजी हुए और मझखेता नाके के पास डेरा जमा लिए हैं प्रशासन द्वारा वहां भी पंहुचकर ग्रामीणों को समझाइश दी गई जिसके बाद ग्रामीण माने और उन्हें घर के लिए रवाना किया गया।
10 को होगी जनसुनवाई
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव विस्थापित परिवारों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि 10 फरवरी को ग्राम समरकोयनी में समस्या निरावरण शिविर आयोजित किया गया जिसमें बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मिल्ली एवं मगधी से विस्थापित परिवारों की समस्याएं सुनी जाएंगी और मौके पर ही निराकरण के प्रयास किये जायेंगे।
डटा रहा अमला।
बांधवगढ़ के कोर क्षेत्र में इतनी बड़ी तादात में ग्रामीणों की मौजूदगी से हरकत में आये प्रशासन ने मझखेता बैरियर सहित कोर एरिया स्थित मगधी निरीक्षण कुटीर को छावनी में तब्दील कर दिया कलेक्टर एसपी सहित पार्क के संयुक्त संचालक एसडीओ सुधीर मिश्रा,श्रद्धा पेंडरे,वन परिक्षेत्राधिकारी विजय शंकर श्रीवास्तव,दीपक,वीरेंद्र ज्योतिकी सहित थाना प्रभारी मानपुर चंदिया और इंदवार मौजूद रहे इसके अलावा भारी संख्या में पुलिस बल,वनरक्षक एवं सुरक्षा श्रमिक मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ