उमरिया कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही,शहडोल से उमरिया आ रही 800 पाव शराब बुलेरो वाहन के साथ किया जब्त,तीन आरोपी गिरफ्तार,विवेचना जारी।
उमरिया कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए बुलेरो वाहन में शहडोल से उमरिया लाई जा रही शराब की बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी हासिल की है टीआई सुंदरेश मरावी में बताया है कि एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशन में जिले में होली पर्व के दौरान मादक पदार्थो की अवैध बिक्री रोकने विशेष मुहिम चलाई जा रही है और स्पेशल टीम का गठन किया गया है,जिसके तहत शहडोल से बुलेरो वाहन में बड़ी मात्रा के शराब आने की सूचना मिलने पर नैशनल हाइवे 43 स्थित अमहा फाटक में चेकिंग लगाई गई और शराब का जखीरा जब्त किया गया है जब्त की गई शराब 800 पाव कुल 144 लीटर है तथा इसका बाजारू मूल्य ₹68000 है, इस मामले में तीन आरोपियों आकाश जैसवाल,सौरभ विश्वकर्मा,एवं आशीष को पुलिस में गिरफ्तार किया है तथा बुलेरो वाहन जब्त कर लिया गया है ।
शहडोल ठेकेदार ने भेजी शराब।
टीआई सुंदरेश मरावी ने बताया है कि पकड़े गए आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया है कि यह शराब शहडोल ठेकेदार केशव जैसवाल की है और शराब दुकान के मैनेजर के द्वारा आरोपियों के माध्यम से शराब उमरिया।भेजी जा रही थी जिसे पुलिस ने पकड़ा है पुलिस में इस मामले में कोतवाली थाना उमरिया में आरोपियों आकाश जैसवाल,सौरभ विश्वकर्मा,आशीष जैसवाल,शराब दुकान शहडोल के मैनेजर मनोज जैसवाल एवं ठेकेदार केशव जैसवाल के विरुद्ध अपराध क्रमांक 122/22 धारा 34(2),39(c),42 आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कार्यवाही की गई है।
इनकी रही भूमिका।
शराब का जखीरा जब्त करने में कोतवाली नगर निरीक्षक सुंदरेश मरावी,उपनिरीक्षक मनीष सिंह,सहायक उपनिरीक्षक सोनालाल ठाकुर,प्रधान आरक्षक जयप्रकाश नामदेव,महावीर सिंह,अरविंद सेन एवं राहुल सिंह गुर्जर ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने सभी पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की इस कार्यवाहीके सराहना की है।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ