Ticker

6/recent/ticker-posts

उमरिया में कलेक्टर ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में नगर को अव्वल स्थान दिलाने में शुरू किया अभियान।



उमरिया में दिखा कलेक्टर का सिंघम अवतार,सड़क में दुकान लगाने वाले दुकानदारों के खुद हटाये समान,लगाया जुर्माना,स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत नगर में सफाई अभियान का जायजा लेने निकले थे कलेक्टर। 


उमरिया जिले के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का बुधवार को सिंघम अवतार देखने को मिला,स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत नगर में सफाई अभियान का जायजा लेने कलेक्टर ने शांति मार्ग स्थित घर के सामने कचरा पड़ा देखा तो उन्होंने कचड़ा उठाकर घर के दरवाजे पर ही टांग दिया,बाजार में कई दुकानदारों में सड़कों में दुकान लगाई थी तो अपने हाथ से दुकान में मौजूद सामग्री हटाई और जुर्माने की कार्यवाही की कलेक्टर यहीं नही रुके नगर में शासकीय एवं नजूल की जमीन में अतिक्रमण करने वाले घरों दुकानों का भी जायजा लिया और नगरपालिका अमले को बेजा कब्जा हटाने के निर्देश दिए,स्वच्छता अभियान अंतर्गत नगर में सफाई अभियान की शुरुआत करते हुए स्वयं फावड़ा लेकर कचड़े से जाम हो चुकी नालियों का कचड़ा साफ किया,इस दौरान उनके साथ नगरपालिका के सीएमओ शशिकपूर गढ़पाले सहित उनकी टीम मैजूद रही।



नगर को अव्वल स्थान दिलाना लक्ष्य
इस दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव में बताया है कि स्वच्छता सर्वेक्षण में उमरिया नगर को अव्वल स्थान दिलाना उनका लक्ष्य है उन्होंने नागरिको से अपील की है अपने घर के सामने कचड़ा न फैलाएं और नगर को साफ सुंदर आहार-भरा रखने में सहयोग प्रदान करें।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ