Ticker

6/recent/ticker-posts

शहडोल में पकड़ा गया 64 किलो अवैध गांजा,जीआरपी ने 40 तो जिला पुलिस में जब्त किया 24 किलो गांजा,5 आरोपी गिरफ्तार।


शहडोल में दो अलग-अलग कार्यवाही में 64 किलो गांजा जब्त,4 महिला सहित पांच आरोपी गिरफ्तार,जीआरपी शहडोल ने 40 और सोहागपुर पुलिस ने पकड़ी 24 किलो अवैध गांजे की खेप। 




शहडोल में दो अलग-अलग कार्रवाई में पुलिस ने कुल 64 किलो गांजा बरामद किया है, दोनों मामले में पुलिस ने 3 महिलाओ सहित दो युवकों को रंगेहाथ गांजा सहित गिरफ्तार किया है, बता दे कि पहली कार्रवाई शहडोल रेलवे स्टेशन की है जहां दो महिला और एक पुरुष संयुक्त रूप से झारखंड के झारसुगुड़ा से 40 किलो गांजा की डिलवरी शहडोल देने आ रहे थे, जिनको मुखबिर की सूचना पर जीआरपी पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा है.कार्यवाही गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात तकरीबन 3 बजे की जब शहडोल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक दो-तीन मुखबिर की सूचना पर पूर्व से तैनात रेलवे पुलिस दो महिलाओं सहित एक पुरूष को पकड़कर जांच शुरू की जांच के दौरान आरोपी अनुज पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी-बरही जिला कटनी,सहित 30 वर्षीय महिला निवासी छतरपुर एवं 19 वर्षीय महिला निवासी चंदिया जिला उमरिया के पास तीन ट्राली बैग में 40 किलो अवैध गांजा जब्त कर तीनो के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की ही। 



सोहागपुर पुलिस ने पकड़ा 24 किलो गांजा। 


वही शुक्रवार को अन्य अन्य कार्रवाई में सोहागपुर पुलिस ने 24 किलो गांजा के साथ दो महिलाओं को गांजा की खेप ले जाते पकड़ा है,मुखबिर की सूचना में आरोपियों को कोनी मुड़ना नदी के समीप घेराबंदी कर पकड़ा है आरोपियों के पास से एक ट्राली बैग में 24 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त किया है पकड़ी गई महिलाएं उमरिया जिले की हैं जिसमे हेमा राव एवं केता शर्मा शामिल हैं।

(शहडोल से रामबली यादव की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ