उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय सीमा के पत्रो की समीक्षा करते हुये अधिकारियो को निर्देशित किया कि शासन, जनप्रतिनिधियों तथा वरिष्ठ कार्यालयो से प्राप्त होने वाले पत्रो का समय पर निराकरण किया जाये तथा उनके जवाब भी समय सीमा मे प्रेषित किये जाये। कलेक्टर ने अधीक्षण यंत्री विद्युत मण्डल को निर्देश दिया कि पात्रताधारी स्थानो पर ट्रासंफार्मर दो दिवस के भीतर बदल दिये जाये। उन्होने सभी अधिकारियो को निर्देशित किया कि शासन द्वारा निर्धारित प्रारूप मे सीएम डेस बोर्ड मे जानकारी फीड की जानी है। सभी विभाग प्रमुख प्राथमिकता से जानकारी फीड करायें। कलेक्टर ने आकांक्षी ब्लाको की जानकारी की फीडिंग की विभागवार समीक्षा की तथा गुणवत्ता के साथ फीडि़ग के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिये। बैठक मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, सीईओ जिला पंचायत ईला तिवारी सहित विभिन्न विभागो के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थ्ति रहें।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ