Ticker

6/recent/ticker-posts

एक्शन में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती,शराब की दुकान में पत्थर मारकर फोड़ी शराब की बोतलें एमपी शराबबंदी अभियान का किया आगाज।


पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मध्य प्रदेश में लट्ठ की जगह पत्थर से शराबबंदी अभियान की शुरुआत कर दी है। रविवार को उमा भारती ने भेल के बरखेड़ी स्थित शराब की दुकान में घुस पर पत्थर मारकर बोतलें फोड़ दीं। प्रशासन को 7 दिन में दुकान बंद करने की चेतावनी दी है। 



भोपाल।मध्यप्रदेश में शराबबंदी अभियान की पुरजोर वकालत कर रही पूर्व मुख्यमंत्री उमाभारती आज एक्शन मोड़ में नजर आई,भोपाल के भेल स्थित बरखेड़ी इलाके में अचानक पूर्व मुख्यमंत्री का दौरा हुआ और अचानक मुख्यमंत्री रास्ते के किनारे मौजूद शराब की दुकान में घुस गई और दुकान में रखी शराब पर पत्थर फेंका और आगे रावाना हो गई बता दें प्रदेश में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री लगातार प्रयास कर रही हैं। 


वीडियो देखें




पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शुक्रवार को कहा था कि वह शराबबंदी अभियान में किसी भी शराब की दुकान के सामने खड़े होकर विरोध करेंगी। रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री भेल स्थित बरखेड़ी की एक शराब दुकान पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचीं। उमा भारती ने शराब दुकान के अंदर घुस कर हाथ में रखे पत्थर से शराब की बोतलों में मारा। इस पर उनके समर्थकों ने भारत माता और जय श्रीराम के नारे लगाए। वहीं, इस पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि 7 राज्यों में जीत के बाद एमपी में मुख्यमंत्री की दावेदारी शुरू हो गई है। बता दें गुरुवार को ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उमा भारती से उनके घर पर जाकर मुलाकात की थी। उन्होंने उमा भारती को सरकार के शराबमुक्ति के शुरू होने वाले जनजागरण अभियान में शामिल होने को अनुरोध किया था।  

उमा बोली- महिलाओं को लज्जित करते हैं लोग

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि सोशल मीडिया पर शराब दुकान में पत्थर फेंकने के बाद कहा कि यह मजदूरों की बस्ती हैं, पास में मंदिर है, छोटे बच्चों के स्कूल है। जब लड़कियां और महिलाएं छतों पर खड़ी होती हैं तो शराब पिए हुए लोग उनके तरफ मुंह करके लघुशंका करने खड़े होकर उनको लज्जित करते हैं। उन्होंने कहा कि मजदूरों की पूरी कमाई इन दुकानों में फुंक जाती है। यहां के निवासियों एवं महिलाओं ने आपत्तियां कीं, विरोध में धरने दिए क्योंकि यह दुकान सरकारी नीति के खिलाफ है। इसलिए प्रशासन ने हर बार बंद करने का आश्वासन दिया, लेकिन कई साल हो गए यह नहीं हो पाया। आज मैंने प्रशासन को एक हफ्ते के अंदर दुकान एवं आहता बंद करने की चेतावनी दी है। 

कांग्रेस का तंज- एमपी में मुख्यमंत्री की दावेदारी शुरू

कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा कि 5 राज्यों में जीत के बाद मध्य प्रदेश में सत्ता संग्राम (मुख्यमंत्री की दावेदारी) शुरू हो गया है। उन्होंने लिखा कि एक ने झाड़ू लेकर की सफाई, उमा भारती जी का शराब की दुकान पर पथराव, हमला! उन्होंने कहा कि उमा जी शराब बेचने वालो पर नहीं, बिकवाने वालों पर कीजिए। शुभकामनाएं। 

(साभार अमर उजाला)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ