उमरिया - कलेक्ट्रेट सभागार मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने जनसुनवाई में जिले के दूर दराज से आये ग्रामीणों की समस्याओं को सुना एवं शिकायतों के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिए।
जनसुनवाई में श्यामलाल कोल ने प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना में खाते में आईएफएससी कोड जुड़वाने, ग्राम कछरवार से आए विजय रजक ने पंच सरपंच द्वारा निर्माण कार्यो मे अनियमितता किए जाने संबंधी शिकायत दर्ज कराई। इसी तरह ग्राम घंघरी से आए अमर सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना में मजदूरी भुगतान करानें, ग्राम महिमार से आए तेजराज सिंह ने तालाब गहरीकरण कार्य में भ्रष्टाचार किए जाने, ग्राम चांपर से आए रामधीन बैगा ने व्यवस्थापन का पट्टा दिलाए जाने तथा ग्राम ददरी से आए राकेश सिंह राठौर ने रोजगार दिलाए जाने संबंधी आवेदन किया। जनसुनवाई मंे जिला आपूर्ति अधिकारी बी एस परिहार, उप संचालक कृषि खेलावन डेहरिया, सहायक पंजीयक आशीष श्रीवास्तव, एसएलआर श्री अली, जागृति प्रजापति, सहायक श्रम पदाधिकारी आर के गुप्ता, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास राजीव गुप्ता उपस्थित रहे।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ