उमरिया। अन्नदाताओ के हित और उनकी आर्थिक उन्नति प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश सरकार ने खेती की लागत को कम करने तथा किसान की आय दोगुनी करने हेतु मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व मे रोडमैप तैयार कर क्रियान्वित कर रही है। राज्य शासन द्वारा किसानों की हर संभव मदद की जा रही है। प्रदेश सरकार शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर फसल ऋण दे रही है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से किन्हीं कारणों से फसल खराब होने पर बीमा क्लेम , मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि , प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना के माध्यम से किसानों को 10 हजार रूपये की सम्मान राशि , सिंचाई सुविधाओ मे लगातार विस्तार, किसानो के उत्पादन का विक्रय सुनिश्चित करने हेतु खरीफ एवं रबी फसलों का उपार्जन, किसान कृषक संगठनों का गठन, संबल योजना, किसान मछुआरों तथा पशु पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा तथा पारदर्शी तरीके से कृषि अभियांत्रिकीय विभाग के माध्यम से कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जाता है। इतना ही नही किसानांे के लिए राजस्व सेवाएं सहज एवं सरल बनाई गई है। अब किसान घर बैठे नामांतरण, बी वन की प्रति, खसरा आदि प्राप्त कर सकते है। सरकार लगातार किसानो के हित मे निर्णय लेकर जैवित खेती को बढ़ावा दे रही है। इस आशय के विचार विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने कृषि उपज मण्डी में आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला को संबोधित करते हुए व्यक्त किए ।
कार्यक्रम को करते हुए विधायक बांधवगढ़ श्री शिवनारायण सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि सितम्बर माह तक बढ़ा दी गई है। किसानों के लिए खेती लाभ का धंधा बनें, इसके लिए सदैव प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने किसानों का आव्हान करते हुए कहा कि किसान कीटनाशक दवाईयां देशी तकनीक से बनाएं जो नुकसान दायक नही होती है। साथ ही मेले मे प्रदान की जा रही जानकारियों को सुनकर उसका अक्षरशः पालन करें।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि किसान देश का अन्न्दाता है, जब किसान अन्न उगाता है, तब वह मार्केट तक आता है। किसानांे की खेती को लाभ धंधा बनानें के लिए सरकार द्वारा मेलों का आयोजन किया जा रहा है, एवं कम उपज एवं ज्यादा पैदावार कैसे, इसकी तकनीकी कृषि वैज्ञानिकों द्वारा बताई जा रही है। इसके लिए आवश्यक है कि सभी किसान खेती को लाभ को धंधा बनानें के लिए कृषि वैज्ञानिकांे द्वारा बताई गई बातों को पालन करे। कार्यक्रम को दिलीप पाण्डेय, हरीश विश्वकर्मा ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर पाली जनपद पंचायत अध्यक्ष माया सिंह, संग्राम सिंह, पंकज तिवारी, धमेंन्द्र गुप्ता, कमलेश गुप्ता , सावित्री सिंह जिला पंचायत सदस्य, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ उप संचालक कृषि राम खेलावन डेहरिया, आत्मा परियोजना से दीपक पटेल, शिवशंकर प्रजापति, अनुराग शुक्ला, कमलेश्वरी सिंह मरावी सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथियों द्वारा अन्नदाता किसान के ऊपर पुष्प वर्षा की गई।
मेले में छायाचित्र प्रदर्शनी रही आकर्षण का केंद्र
कृषि मेले मे मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन, उद्यानिकी विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग, पशु पालन विभाग, मछली विभाग, श्री सिद्ध बााब जवाहर कृषक प्रोड्यूसर, एक्शन सोसल फॉर एडवांसमेंट जल संसाधन विभाग सहित अन्य विभगाों द्वारा अपने विभाग की हितग्राही मूलक योजनाओं से संबधित छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई थी, जिसका अवलोकन मुख्य अतिथियों सहित ग्रामीण जनोें द्वारा किया गया।
जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय सर्वाेत्तक कृषक पुरस्कार से किसानों को किया गया सम्मानित
कृषि मेले में मुख्य अतिथियों के द्वारा सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजना अंतर्गत वर्ष 2020- 21 हेतु विकासखण्ड स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार रूपये 10 हजार रूपये रूपये प्रति कृषक, जिला स्तरीय पुरस्कार 25 हजार रूपये प्रति कृषक एवं कृषक समूह हेतु 20 हजार रूपये प्रति समूह के मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर 10 कृषकों को जिला स्तरीय पुरस्कार के तहत 25- 25 हजार रूपये, पांच कृषकों को कृषक समूह पुरस्कार के तहत 20- 20 हजार रूपये से , 12 कृषको ंको 10- 10 हजार रूपये के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी तरह तीन समूहों को 30 हजार रूपये की सीडमनी की राशि का वितरण, आत्मा परियोजना अंतर्गत वर्ष 2021- 22 मे खाद्य सुरक्षा प्रदाय करने हेतु चयनित 6 समूहो को 60 हजार रूपये की रूपये राशि का वितरण किया गया।
0 टिप्पणियाँ