Ticker

6/recent/ticker-posts

आयुक्त शहडोल संभाग ने सात दिवसीय महाविद्यालयीन एनएसएस शिविर ग्राम लोढ़ा में किया समापन

 

उमरिया  - राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य युवाओं में अपने ग्राम , जिला तथा देश के विकास में सहयोग देनें की आदत डालना है। एनएसएस कैडेट अनुशासित रहकर ग्राम एवं समाज के विकास में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाते रहे है। ग्रामीण लोढ़ा में आयोजित सात दिवसीय महाविद्यालीयन एन एस एस कैंप में भाग लेने वाले कैडेट स्वच्छता, जल संरक्षण, कृषि, पर्यावरण संरक्षण, के माध्यम से ग्राम विकास के दूत बनें, उनसे यही अपेक्षा है। आयुक्त शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ग्राम लोढ़ा मे शासकीय उमावि प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय एनसीसी शिविर के समापन के अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उक्त उदगार व्यक्त किए।  

इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी, राष्ट्रीय कलाकार एवं नारी शक्ति सम्मान से सम्मानिक जोधइया बाई, महाविद्यालय के प्राचार्य डा एम एन स्वामी, सीबी सोधिंया, प्राध्यापक, तहसीलदार चंदिया पंकज नयन तिवारी, सीईओ जनपद पंचायत करकेली के के अहिरवार, समाज सेवी संतोष द्विवेदी, जनप्रतिनिधि , स्थानीय अमला , स्कूल के प्राचार्य एवं अध्यापक उपस्थित रहे।

आयुक्त शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने कहा कि युवा तरूणाई तथा देश के विकास की दिशा एवं दशा तय करते है, इसके लिए पूरे गांव को संगठित होकर एक दूसरें का सम्मान करते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, जल संरक्षण, वर्यावरण विकास के कार्य करना चाहिए। इतना ही नही हम सबका दायित्व है कि हम अपनी सभ्यता , संस्कृति, स्थानीय भाषा बोली तथा स्थानीय उत्पादों का संरक्षण करें तथा उसका उपयोग भी करें। आयुक्त ने कहा कि 80 वर्षीय जोधइया बाई ने अपने कर्तव्यों से हम सबकों प्रेरित करने के साथ ही यह विश्वास दिलाया है कि यदि इंसान ठान लें तो उसे सफलता अवश्य मिलेगी। हमें दिखावें से दूर रहकर जिस क्षेत्र में काम करें उस क्षेत्र के उच्चतम शिखर तक पहंुचने का प्रयास करना चाहिए। वनस्पति, जीव जंतु, पशु पक्षी सभी का संरक्षण हमारा कर्तव्य है और उसे हर परिस्थिति में निभानें की जरूरत है। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि एन एस के कैडेटों में अनुशासन एवं समर्पण सहज ही देखा जा सकता है। इन विद्यार्थियों के समर्पण का उपयोग जिला प्रशासन द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में यथा स्वच्छता अभियान, जागरूकता अभियान आदि में किया जाएगा। कार्यक्रम को सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने भी संबोधित किया। 

प्राचार्य आदर्श महाविद्यालय डा एम एन स्वामी ने सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ