Ticker

6/recent/ticker-posts

जिले में 7 हजार हितग्राहियों को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा कराया गया वर्चुअल गृह प्रवेशम

उमरिया  - देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज मध्यप्रदेश के 5 लाख 21 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को वर्चुअल गृह प्रवेशम कराया गया। उमरिया जिले मे भी 6976 हितग्राहियों को गृह प्रवेशम कराया गया। कार्यक्रम को लेकर जिले भर में उत्साह का वातावरण था । कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी द्वारा ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं जिला स्तर पर कार्यक्रम के आयोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। कार्यक्रम स्थल पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के उदबोधन सुनने की लाईव व्यवस्था की गई थी। लाभान्वित हितग्राहियों को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा हस्ताक्षरित बधाई संदेश का भी वितरण कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा किया गया।  


करकेली जनपद पंचायत का मुख्य कार्यक्रम ग्राम पंचायत भरौला में विधायक बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र शिवनारायण सिंह के मुख्य आतिथ्य तथा जनपद पंचायत अध्यक्ष  की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत भरौला में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों की सरकार है । गरीबों का उत्थान सरकार की प्राथमिकता है। सरकार द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, संबल योजना, कन्या दान योजना, तकनीकी महाविद्यालयों मे पढ़ने वाले विद्यार्थियों के फीस की प्रतिपूर्ति की योजनाएं पुनः प्रारंभ कर दी गई है। इसी तरह जनपद पंचायत मानपुर के गृह प्रवेशम का मुख्य कार्यक्रम जिला पंचायत सदस्य मनमौजीलाल के मुख्य आतिथ्य में ग्राम चिल्हारी में आयोजित किया गया। जनपद पंचायत पाली का मुख्य कार्यक्रम जिला पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह सैय्याम के मुख्य आतिथ्य में जनपद पंचायत कार्यालय पाली में आयोजित किया गया। 


जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत उपाध्यक्ष सीमा दिवाकर सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं जिला पंचायत सदस्य सावित्री सिंह, कलाबाई एवं अमरू कोल, दिलीप पाण्डेय, विनय मिश्रा के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी इला तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष सीमा दिवाकर सिंह ने लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार देश के विकास तथा जनता के कल्याण के लिए संकल्पित है। सरकार द्वारा 2024 तक सभी आवासहीन परिवारों को आवास देने का लक्ष्य रखा गया है, इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास का लाभ पाने वाले हितग्राहियों को उज्जवला योजना, स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण आदि जैसी बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है।  कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास के 29 हितग्राहियों को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा हस्ताक्षरित बधाई संदेश का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में उप संचालक कृषि खेलावन डेहरिया, लेखा अधिकारी अखिलेश पाण्डेय, कार्यपालन यंत्री आरईएस आर पी धुर्वे, दिवाकर सिंह , एनआरएलएम के परियोजना समन्वयक प्रमोद शुक्ला, जिला प्रबंधक मधु शुक्ला, तृप्ती गर्ग तथा श्री चंदेले उपस्थित रहें।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ